नई दिल्ली: पेट फूलना, डकार आना, पेट में दर्द होता है तो आप इसे हल्के में न लें क्योंकि यह आगे जाकर गंभीर बीमारी का रूप ले सकता है। कई रिसर्च में यह सामने आ चुका है पेट में अक्सर सूजन, जलन, दर्द या किसी भी तरह की गांठ महसूस हो तो तुरंत इसे डॉक्टर को दिखाएं क्योंकि यह किसी गंभीर और बड़ी बीमारी के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं।
पेट में सूजन कई बार गैस, एसिडिटी, खराब लाइफस्टाइल, गलत खानपान की वजह से भी हो सकती है लेकिन अगर अक्सर आपके पेट में ये परेशानी होती है तो आपको इसको लेकर गंभीरता बरतनी चाहिए क्योंकि आने वाले समय में यह आपके लिए समस्या पैदा कर सकती है।
आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि कैसे पेट में सूजन की समस्या किसी न किसी बड़ी बीमारी के संकेत हो सकती हैं।
पेट का ट्यूमर
पेट फूलने की समस्या आज के समय में आम है लेकिन कई बार ये किसी गंभीर और बड़ी बीमारी के संकेत हो सकती है। अगर आपके भी पेट में सूजन रहती है और साथ ही साथ वजन कम होने लगता है तो यह पेट में ट्यूमर का संकेत हो सकता है।
यूट्रस कैंसरपेट फूलने पर मल के साथ खून आने लगता है और कब्ज की समस्या भी हो जाती है जो कि यूट्रस कैंसर के संकेत हो सकते हैं। ऐसे में अगर आपको भी ये संकेत दिखाई दें तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।
पेट की सूजन से लेकर इंफैक्शन को मिनटों में दूर करते हैं ये 5 आहार
लीवर में इंफैक्शन
पीलिया रोग होने पर आंखों और त्वचा का रंग पीला पड़ जाता है जोकि सामान्य बात है लेकिन अगर इसके साथ पेट भी फूलने लगे तो यह लीवर में इंफैक्शन के संकेत है।
हर्निया
पेट फूलने के साथ-साथ अगर खांसी, जुकाम और वजन कम होने लगे तो यह हर्निया रोग के संकेत हैं।
पेट का कैंसर
जिन लोगों की पाचन क्रिया खराब रहती हो और पेट के ऊपरी भाग में हमेशा भारीपन महसूस हो तो यह पेट के कैंसर के संकेत हैं।