इस तरह फैलता है एचआईवी वायरस
इस वायरस के फैसने के कई कारण है। एक सबसे बड़ा कारण है वो है एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के साथ असुरक्षित यौन संबंध होता है।
संक्रमित रक्त चढ़ाने से अथवा संक्रमित सुई के इस्तेमाल से भी एचआईवी वायरस फैल सकता है।
गर्भवती महिला से उसके होने वाले शिशु को यह संक्रमण हो सकता है। शिशु को यह संक्रमण स्तनपान के जरिए भी हो सकता है।
एचआईवी संक्रमित व्यक्ति द्वारा दान किए गए अंग से भी संक्रमण हो सकता है।
ऐसे बचें HIV से
- सुरक्षित यौन संबंध बनाएं।
- खून लेने से पहले उसकी जांच करा लें।
- कोई भी टीका या इंजेक्शन लगाने से पहले ध्यान रखें की सीरिंज नई हो।
- एक से ज्यादा लोगों से संबंध बनाने से बचें।
- शेविंग कराते समय भी नई ब्लेड का ही प्रयोग किया जाए।
- यौन संबंध बनाते समय कण्डोम का इस्तेमाल करें।
ऐसे नहीं फैलता HIV
- एचआईवी पॉजिटिव के साथ खाने से या बात करने से।
- मरीज के साथ सोने से।
- पीड़ित से हाथ मिलाने से।
- एक शौचालय के इस्तेमाल से।
- मच्छर के काटने से।
- इसके अलावा एचआईवी पॉजि़टिव को छूने से चूमने से भी यह रोग नहीं फैलता है।