Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. वर्ल्‍ड एड्स डे: जानिए HIV के बारें में कुछ अनजाने तथ्य

वर्ल्‍ड एड्स डे: जानिए HIV के बारें में कुछ अनजाने तथ्य

कई लोगों का मानना है कि अगर एचआईवी पॉजीटिव निकला तो वह एड्स से ग्रसित है, लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है। जानिए ऐसे ही कुछ एड्स संबंधी तथ्यों के बारें में। जिनके बारें में बहुत ही कम लोगों को पता है।

India TV Lifestyle Desk
Updated on: December 01, 2016 11:31 IST

injecting

injecting

इस तरह फैलता है एचआईवी वायरस
इस वायरस के फैसने के कई कारण है। एक सबसे बड़ा कारण है वो है एचआईवी संक्रमित व्‍यक्ति के साथ असुरक्षित यौन संबंध होता है।
संक्रमित रक्‍त चढ़ाने से अथवा सं‍क्रमित सुई के इस्‍तेमाल से भी एचआईवी वायरस फैल सकता है।
गर्भवती महिला से उसके होने वाले शिशु को यह संक्रमण हो सकता है। शिशु को यह संक्रमण स्‍तनपान के जरिए भी हो सकता है।
एचआईवी संक्रमित व्यक्ति द्वारा दान किए गए अंग से भी संक्रमण हो सकता है।

ऐसे बचें HIV से

  • सुरक्षित यौन संबंध बनाएं।
  • खून लेने से पहले उसकी जांच करा लें।
  • कोई भी टीका या इंजेक्शन लगाने से पहले ध्यान रखें की सीरिंज नई हो।
  • एक से ज्यादा लोगों से संबंध बनाने से बचें।
  • शेविंग कराते समय भी नई ब्लेड का ही प्रयोग किया जाए।
  • यौन संबंध बनाते समय कण्‍डोम का इस्‍तेमाल करें।

ऐसे नहीं फैलता HIV

  • एचआईवी पॉजिटिव के साथ खाने से या बात करने से।
  • मरीज के साथ सोने से।
  • पीड़ित से हाथ मिलाने से।
  • एक शौचालय के इस्तेमाल से।
  • मच्छर के काटने से।
  • इसके अलावा एचआईवी पॉजि़टिव को छूने से चूमने से भी यह रोग नहीं फैलता है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement