Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. माइग्रेन के कारण किसी काम में नहीं लगता है मन, तो ये घरेलू उपाय अपनाकर आज ही पाएं इस समस्या से निजात

माइग्रेन के कारण किसी काम में नहीं लगता है मन, तो ये घरेलू उपाय अपनाकर आज ही पाएं इस समस्या से निजात

अगर आप भी माइग्रेन की समस्या से हमेशा परेशान रहते है। जिसके कारण आपका किसी भी काम में मन नहीं लग रहा है तो फिर आप इन सिंपल से घरेलू उपायों को अपनाकर आसानी से इस समस्या से निजात पा सकते है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : April 23, 2019 16:18 IST
migraine
migraine

हेल्थ डेस्क: माइग्रेन के दर्द और सिर के दर्द में अंतर होता है। माइग्रेन का दर्द सिर के दाएं हिस्से में या बाएं हिस्से में होता है। आधे सिर का दर्द जब भी किसी को होता है तो उसकी हालत खराब हो जाती है। माइग्रेन एक गंभीर बीमारी है, जो आसानी से ठीक नहीं होती है। इसके बावजूद भी लोग इसे हल्के में ले लेते हैं। खानपान पर सही ध्यान न देना माइग्रेन की समस्या का सबसे बड़ा कारण होता है। इस रोग में कई बार 3 से 4 घंटे तक बना रहता है। कभी-कभी ये दिनों में बदल जाता है। इस बीमारी से जुड़ी राहत की बात यह है कि 60 साल की उम्र के बाद यह रोग नहीं होता है। यानी इसका प्रभाव बच्चों और युवाओं में ज्यादा रहता है।

माइग्रेन होने का कारण

वास्तव में माइग्रेन मस्तिष्क की धमनियों में सूजन और कुछ कुछ केमिकल्स के स्राव की वजह से होता है। इन केमिकल्स का स्राव एलर्जी, तनाव, मासिक धर्म या लंबे समय तक भूखे रहने से हो सकता है। इसके अलावा, खान-पान की बदलती आदतें भी इस बीमारी की वजह बन सकती है। कई बार हेरिडिटी और हाई ब्लड प्रेशर के कारण भी व्यक्ति माइग्रेन का शिकार हो जाता है। माइग्रेन का दर्द कभी भी और कहीं भी उठ सकता है। ये भी पढ़ें- शरीर में दिख रहें इन संकेतों को न करें इग्नोर, हो सकता है लीवर कैंसर साथ ही जानें कारण और ट्रिटमेंट

अगर आप भी माइग्रेन की समस्या से हमेशा परेशान रहते है। जिसके कारण आपका किसी भी काम में मन नहीं लग रहा है तो फिर आप इन सिंपल से घरेलू उपायों को अपनाकर आसानी से इस समस्या से निजात पा सकते है।

  • रोज कम से कम 10 से 12 बादाम खाएं। यह माइग्रेन से निजात दिलाने का सबसे अच्छा उपाय है।
  • आप ध्यान, योगासन, एक्यूपंक्चर या अरोमा थेरेपी जैसी वैकल्पिक चिकित्‍सा पद्धति का भी सहारा ले सकते हैं।
  • बंद गोभी को पीसकर इस पेस्ट को एक सूती कपडे में ठीक ढंग से बिछाकर माथे में बांधें। और जब पेस्ट सूखने लगे तो नया पेस्ट बनाककर पट्टी बांधें। इससे आपको सरदर्द से काफी फायदा मिलेगा। ये भी पढ़ें- रोजाना करें 'ड्रैगन फल' का सेवन और पाएं कैंसर, ब्लड शुगर सहित इन खतरनाक बीमारियों से दिलाएं निजात
  • एक तौलिये को गर्म पानी में डुबोकर, उससे दर्द वाले हिस्से पर सें‍क दें। इसके अलावा ठंडा सेंक देने के लिए आप बर्फ के टुकड़ों का भी प्रयोग कर सकते हैं।
  • माथे में नींबू के छिलके का पेस्ट बना कर बांधें काफी आराम मिलेगा।
  • गाय का शुद्ध ताजा घी सुबह-शाम दो-चार बूंद नाक में रुई से टपकाने से माइग्रेन से काफी राहत मिलेगी।
  • गाजर का रस और पालक के रस को मिलाकर पीए। इससे आपको फायदा मिलेगा।
  • तुलसी के रस में एक चम्मच शहद मिलाकर खाने के पहले या खाने का बाद सेवन करने से माइग्रेन में काफी लाभ होगा।
  • अपने खाने में हरी सब्जियों और फ़लों को अधिक मात्रा में शामिल करें।
  • आधा चम्मच सरसों के बीज का पाउडर को तीन चम्मच पानी में घोलकर नाक के ऊपर रखें। इससे काफी हद तक माइग्रेन के सिरदर्द से राहत मिलेगी।
  • जहां तक सम्भव हो मसालेदार और तैलीय खाने से दूर रहें क्योंकि इनको खाने से सिरदर्द की सम्भावना अधिक रहती है।
  • भृंगराज की पत्तियों को बकरी के दूध में उबाल लें। इस दूध की कुछ बूंदें नाक में डाल लें।
  • अदरक की चाय पीने से आपको काफी हद तक सरदर्द से आराम मिलेगा।

ये भी पढ़ें

Ovarian Cancer: जानें ओवेरियन कैंसर के लक्षण, कारण के साथ-साथ ट्रिटमेंट के बारें में सबकुछ

जानें आखिर क्या है दूध पीने का सही समय, जिससे मिलेंगे बेहतरीन लाभ

क्या आप भी अपने बच्चे की बर्थडे पार्टी में करते है प्लास्टिक चीजों का यूज, अगर हां तो पढ़ लें ये जरुरी खबर

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement