ऊंट पोज
यदि पेट ज्यादा निकला है तो इस योग से आपका पेट, कमर, छाती और बाहों पर असर पडे़गा। इस आसन में एक दरी बिछाए। घुटनों के बल खड़े हो जाए। अपने दोनों हाथों को पीछे की तरफ ले जाकर बांए हाथ को बांए पैर की एड़ी के पास रखें और दांए हाथ को सीधा रखें। रहे। इसी अवस्था में थोड़ी देर रहे। यह अभ्यास 5 सेकड से आरंभ करें और प्रतिदिन समय को तब तक बढ़ाते रहे जब तक बिना किसी दबाव के 15 से 30 सेकेण्ड तक न हो जाएं।
अगली स्लाइड में पढ़िए ऊर्जा चल मुद्रा योग के बारें में