Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. Best Fruits For Diabetes Patient: डायबिटीज के मरीजों के लिए वरदान है ये फल, रोजाना करें सेवन

Best Fruits For Diabetes Patient: डायबिटीज के मरीजों के लिए वरदान है ये फल, रोजाना करें सेवन

Fruits For Diabetes Patient:  डायबिटीज के मरीजों को ऐसे फलों का सेवन अधिक मात्रा में करना चाहिए जिसमें कम मात्रा में Glycemic Index और अधिक मात्रा में माइक्रो न्यूट्रियंस हो। जानें ऐसे फलों के बारें में।

Written by: Shivani Singh @lastshivani
Published on: March 12, 2019 14:19 IST
 fruits for diabetes patient- India TV Hindi
Image Source : PINTEREST  fruits for diabetes patient

Fruits For Diabetes Patient: आजकल के खानपान और खराब दिनचर्या के कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन्ही में से एक है डायबिटीज। इस बीमारी से हर तीसरा व्यक्ति परेशान है। जिससे निजात पाने के लिए दवाओं का सेवन करते है, लेकिन इसके साथ ये भूल जाते है कि उनके लिए क्या खाना सही है और क्या खाना गलत। ऐसे ही बात जब फलों की आती है तो हमें समझ ही नहीं आता है कि डायबिटीज के मरीजों को क्या खाना चाहिए। इसीलिए हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसे फलों के बारें में। जिनका सेवन डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

डायबिटीज के मरीजों को ऐसे फलों का सेवन अधिक मात्रा में करना चाहिए जिसमें कम मात्रा में Glycemic Index और अधिक मात्रा में माइक्रो न्यूट्रियंस हो। जानें ऐसे फलों के बारें में।

सेब (Apple)

'रोजाना एक सेब और रहें डॉक्टर से दूर' वाली कहावत तो सुनी होगी। इसलिए रोजाना एक सेब का सेवन जरुर करें। इसमें भरपूर मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट पाया जाता है। जो कि कोलेस्ट्रोल को कम करने में मदद करता है। इसके साथ ही पाचन तंत्र को साफ रखने के साथ इम्यूनिटी सिस्टम को बूस्ट करता है। इसके अलावा इसमें पाएं जाने वाले न्यूट्रियंस आपको फैट को कम करने में मदद करता है।

 fruits for diabetes patient

 fruits for diabetes patient

संतरा (Orange)
इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन सी पाई जाती है। इसका सेवन रोजाना करना आपके लिए बेहतर है।

 fruits for diabetes patient

 fruits for diabetes patient

अमरूद(Guava)
अमरूद में भरपूर मात्रा में विटामिन ए और सी के साथ-साथ अधिक मात्रा में डाइट्री फाइबर पाया जाता है। जो कि डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद है।

 fruits for diabetes patient

 fruits for diabetes patient

नाशपाती (Pears)
इसमें भी भरपूर मात्रा में विटामिन और फाइबर पाया जाता है। इसे खाने के बीच खाना अच्छा माना जाता है।

 fruits for diabetes patient

 fruits for diabetes patient

कीवी (Kiwi)
यह डायबिटीज के मररीजों के लिए काफी फायदेमंद है। लेकिन इसमें अधिक मात्रा में पोटेशियम पाया जाता है जिसके कारण डायबिटीज के मरीज इनका सेवन कम करें।

 fruits for diabetes patient

 fruits for diabetes patient

बेरी (Berries)
बेरी में अधिक मात्रा में एंटी ऑक्सीडेंट पाया जाता है। स्ट्राबेरी, ब्लूबेरी, रसबेरी, ब्लैकबैरी आदि डायबिटीज के मरीजों के लिए बहुत ही अच्छा है।

कमरख (Starfruit)
यह डायबिटीज के मरीजों के लिए बहुत ही अच्छा है, लेकिन अगर आपको किडनी संबंधी बीमारी भी है तो इससे दूर ही रहना आपके लिए बेहतर है।

 fruits for diabetes patient

 fruits for diabetes patient

काला जामुन
काला जामुन डायबिटीज के मरीजों के लिए बहुत ही अच्छा है। इसका सेवन कर आसानी से आप ब्लड शुगर कम कर सकते है। 

अधिक मात्रा में चिप्स, चॉकलेट, बर्गर खाना हो सकता है जानलेवा: स्टडी

पैनिक अटैक आने पर तुरंत करें इन चीजों का सेवन, जानें इसके लक्षण

खांसी से हो गए है परेशान, तो इन घरेलू उपायों से पाएं तुरंत निजात

Best And Worst Foods For Liver: आपके लिवर के लिए है ये सबसे अच्छे फूड्स साथ ही न करें इन चीजों का सेवन

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement