ढीले-ढाले कपड़े पहने
कबी भी टाइट औऱ फीटिंग क कपड़ों को न पहने। इससे आपको कम्फर्ट बी नहीं मिलेगा। सात ही आपक पसीना सूख नहीं पाता। साथ ही पसीने में कपड़े का त्वचा से सटने के कारण रैशेज हो जाने का खतरा होता है। ऐसे में इस इस समय आपकी त्वचा से कपड़ा जितना वह उतना ही अधिक एलर्जी का कारण बनेगा।
कोशिश करें कि हल्के रंग के कपड़े पहने
ज्यादा से ज्यादा हल्के रंग के कपड़े पहननें की कोशिश करें। क्योंकि कभी-कभी गहरे रंग के कपड़े पहनने से भी एलर्जी हो जाती है, क्योंकि इसमें अधिक रासायनिक तत्वों का प्रयोग किया जाता है जो त्वचा में एलर्जी का कारण बनती हैं। इसलिए कपड़े पहनते वक्त उसके रंग का काफी ध्यान रखें।
ये भी पढ़े-