Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. नाइट शिफ्ट का शरीर पर पड़ता है बुरा असर, पढ़िए पूरी खबर

नाइट शिफ्ट का शरीर पर पड़ता है बुरा असर, पढ़िए पूरी खबर

आज के समय में पैसे कमाने का प्रेशर इतना ज्यादा होता है कि हमारे दिमाग में टाइम कोई मायने  नहीं रखता है। बस दिमाग में एक बात ही रहती है कि कैसे हमारे सोर्स ऑफ इनकम रात दोगुनी चार चौगनी हो। 

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published on: November 14, 2018 7:30 IST
night shift worker- India TV Hindi
night shift worker

नई दिल्ली: आज के समय में पैसे कमाने का प्रेशर इतना ज्यादा होता है कि हमारे दिमाग में टाइम कोई मायने नहीं रखती है। बस दिमाग में एक बात ही रहती है कि कैसे हमारे सोर्स ऑफ इनकम रात दोगुनी दिन चौगनी हो। आज कल के ऑफिस के लिए क्या मॉरनिंग, नाइट, या इवनिंग शिफ्ट है। ऐसे में नाइट शिफ्ट वालों के लिए हमारे पास है कुछ खास टिप्स, क्योंकि नाइट शिफ्ट का बुरा असर धीरे-धीरे शरीर पर दिखाई देता है और बाद में जाकर ये खतरनाक रुप ले लेता है। जी हां आप विश्वास नहीं करेंगे यह खई भयंकर बीमारी का जड़ भी हो सकता है।

नाइट शिफ्ट में काम बेशक कम करना होता है, लेकिन सेहत के लिहाज से यह शिफ्ट उतनी ही नुकसानदेह है। बात बड़े शहरों की हो या छोटे शहरों की। हमारी जीवनशैली के साथ-साथ तेजी से बदला है हमारा काम करने का तरीका। पहले जहां हम दिन में काम करते थे और रात को आराम। वहीं आज हम नाइट शिफ्ट में काम करने को ज्यादा पसंद करते हैं। यह शिफ्ट आरामदायक तो लगती है, लेकिन स्वास्थ्य की दृष्टि से उतनी ही नुकसानदेह है। 

नए क्षेत्रों के आ जाने से अब काम शिफ्टों में होने लगा है। आईटी, मीडिया, बीपीओ, फैशन हाउस, इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट के साथ-साथ औद्योगिक इकाइयों में भी नाइट शिफ्ट में काम करने का चलन तेजी से बढ़ा है। वाॅशिंगटन स्टेट यूनिवर्सिटी का शोध कहता है कि नाइट शिफ्ट में काम करने वाले लोगों में दिल संबंधी बीमारी और कैंसर की संभावना बढ़ जाती है। शोधकर्ताओं की मानें, तो इसका सबसे बुरा असर पाचनतंत्र पर पड़ता है। जिस समय उसे आराम की जरूरत होती है, उस समय या तो हम खा रहे होते हैं या बैठकर काम कर रहे होते हैं। इससे मोटापा व मधुमेह की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।

रात की शिफ्ट में काम करने से दिमाग को पर्याप्त आराम नहीं मिल पाता। आगे चलकर यह मस्तिष्कघात का कारण भी बन सकता है। पांच साल या उससे ज्यादा समय से अगर आप नाइट शिफ्ट में काम कर रहे हैं, तो आपका दिमाग नाइट शिफ्ट में काम न करने वालों की तुलना में 6.5 साल अधिक बूढ़ा हो जाएगा। इससे आपकी सोचने-समझने की शक्ति का कमजोर होना, याददाश्त कमजोर होना आदि समस्या हो सकती हैं।

डेली रूटीन होती है प्रभावित

 हमारे मस्तिष्क में कुछ हजार ऐसी कोशिकाएं होती हैं, जहां हमारे शरीर की मुख्य जैविक घड़ी होती है। यह जैविक घड़ी निर्धारित करती है कि हमें कब सोना है, कब जागना है या भोजन पचाने के लिए लिवर को कब एंजाइम पैदा करना है। जैविक घड़ी हमारे दिल की धड़कन को भी नियंत्रित करती है, यह सुबह धड़कन को तेज और शाम को सुस्त करती है। रात की शिफ्ट में काम करने से जैविक घड़ी ठीक से काम नहीं कर पाती, नतीजतन गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।
 
रखें इन बातों का ध्यान
नाइट शिफ्ट में काम करते हैं, तो दिन में सोते समय पर्याप्त अंधेरा रखें।
सोने के लिए शांत जगह का चुनाव करें। 
रात में ड्यूटी जाने से पहले एक घंटे की छोटी नींद जरूर लें।
रात में काम करते समय चॉकलेट, जंकफूड की बजाय, सलाद या फल का सेवन करें।
रात में काम करते समय चाय, कॉफी या शीतल पेय लेने से बचें।
ड्यूटी पूरी होने के बाद जब भी घर पहुंचें, तो खाली पेट न सोएं। हल्का-फुल्का खाकर ही सोएं।
नींद नहीं आ रही है, तो दवा या अल्कोहल का प्रयोग बिल्कुल न करें।

एक्सपर्ट कहते हैं

रात में काम करने और दिन में आराम करने से बॉडी क्लॉक गड़बड़ा जाता है। रात में जागने से शरीर में हार्मोनल असंतुलन हो जाता है। शरीर में कुल 230 तरह के हॉर्मोंस होते हैं, जो अलग-अलग कामों को कंट्रोल करते हैं। हॉर्मोन की छोटी-सी मात्रा ही कोशिका के काम करने के तरीके को बदल देती है। इसका असर हमारे मेटाबॉलिज्म, इम्यून सिस्टम, शरीर के डेवलपमेंट और मूड पर पड़ता है।

World Diabetes Day 2018: मोटे बच्चों को सबसे ज्यादा डायबिटीज का खतरा, जानें एक्सपर्ट की राय

दिल्ली एयर पॉल्यूशन: इस गंदी हवा में भी फेफड़ों को रखना है मजबूत तो करें ये एक्सरसाइज

World Diabetes Day 2018: डायबिटीज पीड़ित महिलाओं के लिए मां बनना में आ सकती है परेशानी, ऐसे करें बचाव

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement