नई दिल्ली: आजकल के अनियमित खानें से मोटापा जैसी समस्या आम होती जा रही है। मोटापा कम करनें के लिए हम जानें क्या-क्या करते है। इसके लिए कम खाना खातें है, मेडिकल स्टोर से मोटापा कम करनें के लिए दवाए लाते है जिससे कि मोटापा कम हो जाए। इन दवाओं को खानें से वजन कम होने के बजाए जानें कितनें साइड इफेक्ट होते है, लेकिन इस बारें में हम बिल्कुल ध्यान नही देते है।
आप फलों का सेवन कर मोटापा से छूटकारा पा सकती है।
वैसे तो फलों में मिनरल और विटामिन भरपूर मात्रा में पाया जाता है। लेकिन कुछ ऐसे फल होते है जिसमें कैलोरी और फाइबर अधिक मात्रा में पाए जातें है। इससे मोटापा घटानें में बहुत फायदा मिलता है। इसलिए इन्हें अपनी डाइट में शामिल कर मोटापा को दूर भगाए। जानिए ऐसे कौन से फल है जिससे आप मोटापा से मुक्ति पा सकते है।