अपने सिर को जरुर ढ़के
आमतौर में तो हम हेलमेट का इस्तेमाल करते है, लेकिन इनसे बालों की रक्षा नहीं हो पाती है। इसलिए बालों में स्कार्फ जरुर लगाना चाहिए। जिससे कि हेलमेट के कारण आपके सिर से निकलने वाले पसीने से बैक्टीरिया आदि न जमा हो। अगर आपने स्कार्फ का इस्तेमाल किया तो आपके बालों से निकलने वाले पसीने को वह सोख लेगा। अगर आप इस मौसम में बाहर जा रहे है और गर्मी अधिक है तो आप स्कार्फ को गीला कर बांध सकते है। इससे आपको गर्मी से राहत मिलेगी।
जूते जरुर पहनें
बहुत ही कम लोग होते है जोकि इस मौसम में जूते पहनते है, क्योंकि पैरो से अधिक पसीना या फिर उलझन के कारण नहीं पहनते है। लेकिन गर्मियों में न पहनने से स्किन संबंधी कई समस्या हो जाती है। जैसे कि पैरो का रुखा होना। इसका मुख्या का सूर्य़ और इंजन से निककने वाली हीट के कारण होता है। जिससे कि आपकी पैरो का मॉश्चराजर खत्म हो गया है। दिससे आपके पार रुखे हो जैाते है। इसलिए पैरों में जूते जरुर पहना चाहिे। जिससे कि आप इस समस्या से निजात पा सकें।
अगली स्लाइड में पढ़े और टिप्स