Saturday, November 09, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. धूप पर जा रहे है बाइक चलाने, तो ध्यान रखें ये बातें

धूप पर जा रहे है बाइक चलाने, तो ध्यान रखें ये बातें

अगर आप भी बाइक से कहीं बाहर जा रहे है तो इन चीजों का जरुर ध्यान रखें। जिससे कि आपकी सेहत में कोई फर्क न पडे। जानिए इन टिप्स को जरुर अपनाएं।

India TV Lifestyle Desk
Updated on: May 28, 2016 8:08 IST

scarf

scarf

अपने सिर को जरुर ढ़के
आमतौर में तो हम हेलमेट का इस्तेमाल करते है, लेकिन इनसे बालों की रक्षा नहीं हो पाती है। इसलिए बालों में स्कार्फ जरुर लगाना चाहिए। जिससे कि हेलमेट के कारण आपके सिर से निकलने वाले पसीने से बैक्टीरिया आदि न जमा हो। अगर आपने स्कार्फ का इस्तेमाल किया तो आपके बालों से निकलने वाले पसीने को वह सोख लेगा। अगर आप इस मौसम में बाहर जा रहे है और गर्मी अधिक है तो आप स्कार्फ को गीला कर बांध सकते है। इससे आपको गर्मी से राहत मिलेगी।
      
जूते जरुर पहनें
बहुत ही कम लोग होते है जोकि इस मौसम में जूते पहनते है, क्योंकि पैरो से अधिक पसीना या फिर उलझन के कारण नहीं पहनते है। लेकिन गर्मियों में न  पहनने से स्किन संबंधी कई समस्या हो जाती है। जैसे कि पैरो का रुखा होना। इसका मुख्या का सूर्य़ और इंजन से निककने वाली हीट के कारण होता है। जिससे कि आपकी पैरो का मॉश्चराजर खत्म हो गया है। दिससे आपके पार रुखे हो जैाते है। इसलिए पैरों में जूते जरुर पहना चाहिे। जिससे कि आप इस समस्या से निजात पा सकें।

अगली स्लाइड में पढ़े और टिप्स

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement