ऐसें करें बचाव
- सड़क पर बिकने वाले कटे हुए फल और दूसरी खाने की चीजें बच्चों को न खिलाएं।
- बच्चों को इस मौसम में मसालेदार और तली हुई चीजें न खिलाएं। ये पचने में भारी होती हैं। ताजे फल, हरी सब्जियों और ताजे फल के रस जैसे सेहतमंद और हल्के भोजन का सेवन करें।
- बच्चों को प्यास न लगने पर भी पानी पीते रहने के लिए प्रेरित करें, ताकि डीहाईड्रेशन न हो।
- उन्हें नींबू का रस, नारियल पानी और दूसरे प्राकृतिक तरल पदार्थ दें जो शरीर में पानी की मात्रा बनाए रखते हैं।
- उन्हें हल्के एवं खुले कपड़े पहनाएं।
- तंदुरुस्ती के लिए बच्चों के साथ सुबह जल्दी या देर शाम कसरत करें।
ये भी पढ़े-
- सावधान! प्रेग्नेंसी में कही आप ये गलती तो नहीं कर रहीं, जानिए
- इन 7 टिप्स को अपनाएं और कहें मुंह के छालों को बाय
- जानिए, आखिर कान छिदवाने के पीछें क्या है वैज्ञानिक कारण?
- मेमोरी पावर को करना है तेज, तो रोज इस तरह दौड़े
- प्रेग्नेंसी के समय आ रही है उल्टियां, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय