Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाएं इस तेल का जरूर करें इस्तेमाल, बच्चे के हेल्थ पर पड़ेगा प्रभाव

प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाएं इस तेल का जरूर करें इस्तेमाल, बच्चे के हेल्थ पर पड़ेगा प्रभाव

प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को डॉक्टर से लेकर घर में बड़े-बुजुर्ग कई तरह की सलाह देते हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान हेल्दी खाना के साथ-साथ आपको एक खास तरह की डाइट चार्ट को फॉलो करना पड़ता है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: March 30, 2018 13:03 IST
pregnant- India TV Hindi
pregnant

हेल्थ डेस्क: प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को डॉक्टर से लेकर घर में बड़े-बुजुर्ग कई तरह की सलाह देते हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान हेल्दी खाना के साथ-साथ आपको एक खास तरह की डाइट चार्ट को फॉलो करना पड़ता है।

प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को अच्छी डाइट लेने की सलाह दी जाती है। इस दौरान अगर महिलाएं मछली के तेल का सेवन करें तो यह होने वाले बच्चे के लिए बहुत फायदेमंद होगा।

एक नए अध्ययन के अनुसार, गर्भावस्था के दौरान जो महिलाएं मछली का सेवन करती हैं, उनके बच्चे अस्थमा से मुक्त रह सकते हैं। मछली के तेल में ओमेगा 3 पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है जो गर्भवती महिलाओं के बच्चों को शुरू के दिनों में विकसित होने वाली सांस की समस्याओं से सुरक्षा प्रदान करता है। इसलिए प्रेग्नेंट महिलाओं को रोजाना मछली के तेल का सेवन करना चाहिए।

मछली का तेल

मछली का तेल

यहां तक की बच्चे के जन्म हो जाने के कुछ महीनों बाद तक भी उन्हें मछली के तेल का सेवन करते रहना चाहिए। ऐसा करने से बच्चे के स्वास्थ्य पर अच्छा प्रभाव पड़ता है। साथ ही यह बच्चे के पाचन तंत्र पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इम्पीरियल कॉलेज ऑफ लंदन में किए गए एक शोध के अनुसार, जो महिलाएं प्रेग्नेंसी के दौरान मछली के तेल का सेवन करती हैं उनके बच्चों को अंडे से एलर्जी होने की सम्भावना 30 प्रतिशत कम हो जाती है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement