गीली मिट्टी
जी हां गीली मिट्टी से भी आप नाक के खून को बंद कर सकते है। पहले उस व्यक्ति को बैठाकर सिर से ठंडा पानी की धार डालें। इसके बाद थोड़ी सी पीली मिट्टी को भिगोकर सुंघाएं। इससे खून आना तुंरत बंद हो जाएगा।
अगर कुछ न मिले
अगर आप ऐसी जगह पर है। जहां पर ये चीजे न मिले जो उस व्यक्ति को लेटा दें और नाक ऊपर रखने को बोलें और मुंह से सांस लेने को बोले। थोड़ी देर में खून आना बंद हो जाएगा।