इस तरह दुकान से खरीदा सेनेटरी नैपकीन
अपनी आर्ट के लिए राज खुद ही दुकान से नैपकीन खरीदने गए। इस बारें में राज ने बताया कि जब दुकानदार से पैड मांगा, तो वो घूरकर शक्ल देखता रहा। इसके साथ ही उन्हें दुकानदार ने काली पॉलीथीन में सामान नहीं दिया। सोचने वाली बात है हमारे लिए तो पहले पॉलीथन निकलती है और फिर नैपकीन। राज ने फ़ोटो शूट का बहाना करके नैपकीन ख़रीदी थी। सरकार का ये फ़ैसला कतई सही नहीं है, क्योंकि इस निर्णय से स्त्रियों के स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ेगा। जो कि सही नहीं है।
अगली स्लाइड में देखे और तस्वीरें