एलर्जी की वजह से आपको कई तरह की बीमारी हो सकती है
इस रोग से पीड़ित रोगी की त्वचा में चुभन, दाने निकलना, चकत्ते पड़ना, खुजली मचना, आंखे लाल होना, नाक का बहना, खबराहट होना, बैचेनी होना, खांसी अधिक हो जाना, सांस लेने में कष्ट महसूस होना, सिर में दर्द होना, आधे सिर में दर्द होना साथ ही साथ छींके आना। इसके अलावा और भी कई तरह की बीमारी हर्दय रोग, अल्सर, दमा, एक्जिमा तथा मधुमेह आदि।
पूरी खबर के लिए स्लाइड पर क्लिक करें