जानिए कैसे सोना है आपके लिए बेहतर
कई लोगों की आदत होती है कि वह पीठ के बल सोते है या फिर पेट के बल लेकिन आप जानते है कि इन दोनों के बजाय करवट में सोना काफी फायदेमंद है। इससे आपकी गर्दन सीधी रहती है जिसके कारण ऑक्सीजन का फ्लो और बेहतर हो जाता है। जबकि अगर आप पीठ के बल सोते हैं तो सोते समय आपकी जीभ पीछे की तरफ हो जाती है जिससे आपको खर्राटे आने लगते हैं। इसके अलावा करवट होकर सोने से एसिड रिफ्लक्स का खतरा कम रहता है जिससे आपका पाचन सही रहता है। और आपको पेट संबंधी समस्या भी हो सकती है।
ये भी पढ़े-