हाईपरथायराइड की समस्या के लक्षण
थकान, वजन बढ़ना, तनाव, बार बार सर्दी जुकाम होना, बालों और त्वचा का रूखापन और मासंपेशियों में दर्द।
पॉलीसिस्टिक ओवरी की समस्या
महिलाओं में यह समस्या होना आम बात है लेकिन यह किशोरियों और 20 से 30 के बीच की उम्र की हो ध्यान देने की जरूरत है।
लक्षण
पीरियड्स बंद होना या अनियमित होना, गर्भधारण करने में दिक्कत होना, सीने और चेहरे पर बालों का उगना, वजन बढ़ना, सिर के बाल पतले होना या बालों का झड़ना, त्वचा आयली होना या मुहासे निकलना।