डॉ. मनीष गुप्ता के कहा, 'अल्जाइमर कई कारणों से हो सकता है जिसमें उच्चरक्तचाप, ब्लड शुगर, कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना भी है। इस बीमारी पर नियंत्रण पाने के लिए मरीज को बौद्धिक गतिविधियों से जुड़ा रहना चाहिए। पढ़ाई, खेलकूद जैसे क्रास वर्ड एवं अन्य दिमागी शक्ति लगने वाली गतिविधियों के साथ सामाजिक क्रियाकलाप में सक्रिय रहना चाहिए। रोज टहलना और थोड़ा व्यायाम करना चाहिए।'
अल्जाइमर बीमारी के लक्षण
- यादाश्त का कमजोर होना
- जानी पहचानी जगह के बारे में भूल जाना
- किसी खास या परिचित को देखने के बाद भी उसके बारे में कुछ भी याद न आना
- भाषा की परेशानी होना
- एक ही शब्द को बार-बार दोहराना
- समय और स्थान का पता न चलना
- सोचने की क्षमता में कमी आना
- मूड में लगातार बदलाव आना
अगली स्लाइल में पढ़ें लक्षण और बचने के उपाय के बारें में