आंवला पाउडर
बहती लार के लिए आंवला पाउडर फायदेमंद होता है। खाना खाने के तुरंत बाद गुनगुने पानी के साथ आंवला पाउडर खाने से आराम मिलता है। साथ ही ये नुस्खा एसिडिटी से भी निजात दिलाता है। 500 मिली. पानी में 125 ग्राम सुहागा डालकर गरारे करने से बहती लार से छुटकारा मिलता है। इस मिश्रण से कुल्ला करने पर भी आपको आराम मिलेगा।