कान में घुस सकता है किसी तरह का जीव
कई बार होता है कि आपके घर में कुत्ते-बिल्ली के घुन या फिर छोटे खटमल होते है। ये बेहद छोटे जंतू त्वचा की सतह पर रहते हैं। जोकि इंसान के कान तक भी पहुंच सकते है। कई बार होता है कि हम अपने डॉगी और बिल्ली के साथ रहने पर वह उसके कान में घुस जाएं। इसके बाद आपका ईयरफोन इस्तेमाल करने से वो आपके कान में आ सकता है। जिससे आपको कई समस्यों का सामना करना पड़ता है।
ये भी पढ़े-