Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. ये नुकसान जान जाएंगे तो आज के बाद नहीं सोएंगे पेट के बल

ये नुकसान जान जाएंगे तो आज के बाद नहीं सोएंगे पेट के बल

यह बात किसी से छिपी नहीं है कि पेट के बल सोना बहुत आरामदायक होता है लेकिन आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि लगातार पेट के बल सोने से आपके शरीर को कई तरह की नुकसान को झेलना पड़ सकता है। 

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published on: August 06, 2018 15:55 IST
sleeping poster- India TV Hindi
sleeping poster

हेल्थ डेस्क: यह बात किसी से छिपी नहीं है कि पेट के बल सोना बहुत आरामदायक होता है लेकिन आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि लगातार पेट के बल सोने से आपके शरीर को कई तरह की नुकसान को झेलना पड़ सकता है।  ज्यादा टाइम अगर आप पेट के बल सोते हैं तो इसका पूरा असर आपके पेट पर पड़ेगा और धीरे-धीरे आपके पूरी शरीर में कई तरह की प्रॉब्लम शरू होने लगेगी। ये तो हम सभी को मालूम है कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए पर्याप्त नींद लेना बहुत जरूरी है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ पर्याप्त नींद लेना ही काफी नहीं होता है। स्वस्थ रहने के लिए सही पोजिशन में सोना भी बेहद अहम है। अगर आप सहीतरह से नहीं सोते हैं तो इसका सीधा असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ता है। चलिए जानते हैं गलत पोजिशन में सोने से होने वाली परेशानियों के बारे में...

दिनभर दफ्तर और घर के कामों के बाद जैसे ही आप बिस्तर पर पहुंचते हैं तो सोते समय कहीं आप भी पेट के बल तो नहीं सोते हैं? अगर हां तो आपको बता दें ऐसे सोने से आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है। आईए जानते हैं पेट के बल सोने के दुष्प्रभावों के बारे में...

कमर में दर्द

कमर में दर्द

पीठ पर बुरा असर

पेट के बल सोने से जोड़ों, गर्दन और पीठ में दर्द की शिकायत हो सकती है। जिसकी वजह से 8 घंटे सोने के बावजूद आपकी नींद पूरी नहीं हो पाती और आप अगले पूरे दिन थकान महसूस करते रहते हैं।

गर्दन में दर्द

गर्दन में दर्द

गर्दन का दर्द 
पेट के बल सोने की वजह से आपका सिर और आपकी स्पाइन एक सीध में नहीं रहते जिसकी वजह से आपकी गर्दन में दिक्कत हो सकती है।(कहीं भी चीजें रखकर भूल जाते है, तो करें ये छोटा सा काम)

सिरदर्द

सिरदर्द

सिरदर्द
अगर आप पेट के बल सोते हैं तो आपको बहुत बार सिर दर्द की शिकायत रहती होगी। दरअसल ऐसे सोने से गर्दन के मुड़ जाने से सिर तक ब्लड की सप्लाई नहीं हो पाती, जिस कारणवश सिर भारी-भारी रहने लगता है।(महिलाओं के बीच बढ़ रहा है यूरेटस निकलवाने का चलन, लेकिन हो सकता है ये खतरनाक)

पेट खराब 

पेट खराब 

पेट खराब 
पेट के बल सोने से खाना पच नहीं पाता जिस वजह से इनडाइजेशन की शिकायत रहती है। ऐसे सोने की वजह से आपको कई बार पेट में दर्द की शिकायत भी रहने लगती है। कोशिश करें हमेशा बांयी करवट लेकर सोएं।('टाइगर नट' है बादाम-काजू से भी ज्यादा ताकतवर नट, सेवन करने से कभी पास नहीं आएंगी ये गंभीर बीमारियां)

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement