Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. गुड न्यूज का गाना 'चंडीगढ़ में' के लिए करीना कपूर ने खुद को यूं किया स्लिम, न्यूट्रिनिस्ट शेयर किया डाइट प्लान

गुड न्यूज का गाना 'चंडीगढ़ में' के लिए करीना कपूर ने खुद को यूं किया स्लिम, न्यूट्रिनिस्ट शेयर किया डाइट प्लान

रुजुता दिवेकर ने अपने इंस्टागाम में इस डाइट के बारे में शेयर करते हुए लिखा कि करीना जब इस गाने को शूट करने जा रही थी। उससे एक सप्ताह पहले ही उन्होंने इस डाइट को फॉलो किया था।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : December 02, 2019 19:29 IST
Kareena kapoor
Kareena kapoor

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर, अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी, दिलजीत दोझांस की फिल्म 'गुड न्यूज' का गाना 'चंडीगढ़ में' रिलीज हो गया है। यह गाना लोगों का काफ पसंद आ रहा है। इस गाने में करीना कपूर का फिगर देखने लायक है। वह इस गाने में काफी हॉट नजर आ रही हैं। ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि आखिर करीना ने ऐसी क्या डाइट ली कि वो इतनी स्लिम हो गई। इस जिज्ञासा को पूरा करने के लिए सेलिब्रिटी न्यूट्रीशियन रुजुता दिवेकर ने डाइट प्लान शेयर किया। जो करीना कपूर इस गाने को शूट करने से पहले फॉलो किया था। 

रुजुता दिवेकर ने अपने इंस्टागाम में इस डाइट के बारे में शेयर करते हुए लिखा कि करीना जब इस गाने को शूट करने जा रही थी। उससे एक सप्ताह पहले ही उन्होंने इस डाइट को फॉलो किया था। 

सुबह की शुरुआत-

भिगोए हुए काले किशमिश और केसर

ब्रेकफास्ट 
चटनी के साथ पराठा

सर्दियों के रहना है खासी-जुकाम से कोसों दूर तो जरूर अपनाएं ये 7 घरेलू उपाय

मिड मील
नारियलल पानी एक चुटकी सब्जा के बीज (तुलसी के बीज) के साथ

लंच
दही चावल और पापड़

मिड मील
अखरोट और चीज (Cheese)

शाम का मील
बनाना मिल्क शेक

डिनर
दही और खिचड़ी या फिर सुनर टिक्की वेज पुलाव के साथ

सोने से पहले
अगर भूख लगी तो दूध या फिर केला का मिल्क शेक 

अगर आप भी शेप चाहतें है तो इस रुटीन को सही तरीके से करें। इसके साथ ही लोकल, सीजनल चीजों का सेवन करें। करीना ने रोजाना 10 घंटे जिम नहीं किया। इस मील प्लान को आप 4-5 सप्ताह करें और खुद को एनर्जी देने के लिए घर पर ही दौड़े। 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement