Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. प्रेग्नेंसी के दौरान भूलकर भी खाई पैरासिटामॉल, तो हो जाएगी ये बड़ी समस्या

प्रेग्नेंसी के दौरान भूलकर भी खाई पैरासिटामॉल, तो हो जाएगी ये बड़ी समस्या

आमतौर पर प्रेग्नेंसी के दौरान डॉक्टर की सलाह के ब‍िना किसी भी तरह की दवाई खाने की मनाही होती है।यहां तक कि डॉक्टर भी दवाई देने से गुरेज करते हैं। इसके बावजूद कई महिलाएं डॉक्टर से पूछे बिना दवाई ले लेती हैं।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : April 17, 2018 13:39 IST
pregnant
pregnant

हेल्थ डेस्क: आमतौर पर प्रेग्नेंसी के दौरान डॉक्टर की सलाह के ब‍िना किसी भी तरह की दवाई खाने की मनाही होती है।यहां तक कि डॉक्टर भी दवाई देने से गुरेज करते हैं। इसके बावजूद कई महिलाएं डॉक्टर से पूछे बिना दवाई ले लेती हैं। खासतौर पर अगर प्रेग्नेंट महिलाओं को सिर दर्द या बदन में दर्द हो तो वे पेनकिलर खा लेती हैं।वहीं, वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि प्रेग्नेंसी में पेनकिलर लेने वाली महिलाओं के अजन्मे बच्चे की प्रजनन क्षमता आगे जाकर प्रभावित हो सकती है।

रिसर्च में पाया गया कि ये दवाएं डीएनए पर अपने निशान छोड़ सकती है जिससे आने वाली पीढ़ियों की प्रजनन क्षमता भी प्रभावित हो सकती है।इस रिसर्च ने यह तो साफ कर दिया है कि प्रेग्‍नेंसी के दौरान पैरासिटामॉल जैसी कुछ दवाओं का इस्तेमाल सतर्कता से करना चाहिए।

रिसर्च करने वाली टीम ने कहा कि प्रेग्‍नेंट महिलाओं के लिए हिदायत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।कुछ दिशा निर्देशों के मुताबिक अगर जरूरी होता है तो पैरासिटामॉल जिसे एक्टामिनोपेन भी कहा जाता है उसे कम से कम समय के लिए और कम से कम मात्रा में इस्तेमाल किया जाना चाहिए।प्रेग्‍नेंसी में आइब्रुफेन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

ब्रिटेन में एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने भ्रूण के वीर्यकोष और अण्डाशय के नमूनों पर पैरासिटामॉल और आइब्रुफेन के प्रभावों का अध्ययन किया।रिसर्च में पाया गया कि इनमें से कोई सी भी दवा एक हफ्ते तक लेने से वीर्य और अंडे बनाने वाली कोशिकाओं की संख्या घट गई।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement