चन्दन और गुलाब जल पेस्ट
चंदन यानी संडलवुड एक तो आपकी त्वचा को जल्दी सही होने में मदद करता है साथ ही उसे सुन्दर भी बनता है। इसके एंटी इनफ्लमेटरी गुण आपकी स्किन से सूजन और लालिमा भी कम कर देते हैं। और बात अगर दाग ख़तम करने की हो तो भी ये एक असरदार नॅचुरल ट्रीटमेंट हो सकता है।
बस चन्दन पाउडर में तोड़ा सा गुलाब जल और कुछ बूंदें निम्बू का रस मिलकर अपनी त्वचा पर लगा लें। सूखने के कुछ मिनिट्स के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें। ऐसा रोजाना करने से दाग सॉफ हो जायेंगे। यादि आपके घर मे लाल चंदन यानी रक्त चंदन है तो और भी अच्छा है।