ऐसे दें उसे सीपीआर
अगर किसी को अचानक से कार्डिएक अरेस्ट पड़ें तो उसे सीपीआर से काफी हद तक बचा सकते है। इससे सर्वाइवल रेट बढ़ाया जा सकते है। जानिए कैसे करें सीपीआर।
करें ये काम
सबसे पहले मरीज को हवा वाली जगह पर जमीन पर लिटा दें। इसके बाद उसकेो चिन को थोड़ा ऊपर करें। बस इस बात का ध्यान रखें कि इतना ऊपर न करें कि जीभ अंदर चली जाएं। अब मरीज की चेस्ट के बीच में जोर-जोर से पुश करें या मुक्का मारें। इस प्रक्रिया का कार्डिएक थंप कहते हैं। इसके बाद सीपीआर शुरू करें।
ऐसे दें सीपीआर
- सबसे पहले बैठकर अपना दाए हाथ को मरीज के सीने पर रखें, दूसरा हाथ इसी के ऊपर रखें और उंगलियों को आपस में फंसा लें।
- अब हथेलियों से 10 मिनट के लिए सीने के बीच वाले हिस्से को जोर से दबाएं।
- एक मिनट में 80 से 100 की रफ्तार से दबाएं। इस प्रक्रिया में आपका जोर से और तेज-तेज दबाना जरूरी है। इतना तेज दबाएं कि हर बार सीना करीब डेढ़ इंच नीचे जाए।