Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. ...तो माता-पिता के कारण बच्चे हो जाते है मोटे, जानिए कैसे

...तो माता-पिता के कारण बच्चे हो जाते है मोटे, जानिए कैसे

यूनीवर्सिटी ऑफ ससेक्स के एक हालिया शोध में यह पता चला है कि दुनियाभर के करीब 35-40 प्रतिशत बच्चों को मोटापा उनके माता पिता से विरासत में मिलता है..

India TV Lifestyle Desk
Updated : March 01, 2017 17:00 IST
obesity
obesity

हेल्थ डेस्क:आजकल के गलत खानपान, दिनचर्या के कारण बड़े या छोटे-छोटे बच्चे बी मोटापा की चपेट में आ रहे है। कई बच्चे तो इस कारण मोटे होते है, क्योंकि वह अधिक मात्रा में जंक फूड, बैठे-बैठे हर काम करना, बाहर खेलने न जाने के कारण मोटापा से ग्रस्त हो जाते है, लेकिन एक नए शोध में ये बात सामने आई कि बच्चों को अपने माता-पिता से विरासत में मोटापा मिलता है।

ये भी पढ़े

यूनीवर्सिटी ऑफ ससेक्स के एक हालिया शोध में यह पता चला है कि दुनियाभर के करीब 35-40 प्रतिशत बच्चों को मोटापा उनके माता पिता से विरासत में मिलता है। चिकित्सा विशेषग्यों ने कहा कि यह शोध भारतीय लोगों के लिये काफी हद तक प्रासंगिक है क्योंकि देश के करीब तीन करोड़ लोग मोटापे के शिकार हैं।

शोध में दुनिया के सभी अहम भौगोलिक क्षेत्रों को कवर करते हुए ब्रिटेन, अमेरिका, चीन, इंडोनेशिया, स्पेन और मेक्सिको सहित करीब छह देशों में मोटापे के शिकार बच्चों और उनके माता पिता की बीएमआई (बॉडी मास इंडेक्स) पर विचार किया गया।

अध्ययन के मुख्य लेखक प्रोफेसर पीटर डोल्टन ने बताया कि सर्वाधिक मोटापाग्रस्त दो देशों (अमेरिका और ब्रिटेन) और सबसे कम मोटापाग्रस्त दो देशों यानी चीन और इंडोनेशिया से एक लाख से अधिक नमूनों का आंकड़ा विश्लेषण करने के बाद यह पाया गया कि लगभग सभी देशों में नतीजों का स्वरूप उल्लेखनीय रूप से समान रहा।

अपने शोध में डोल्टन ने उल्लेख किया कि अध्ययन इस बात पर अहम प्रकाश डालता है कि विकसित एवं विकासशील देशों में मोटापा कैसे पीढ़ी दर पीढ़ी अनुवांशिक तरीके से संचारित होता है। अध्ययन में यह भी संकेत दिया गया कि अनुवांशिकीय संचरण की प्रक्रिया सभी अलग अलग देशों में समान है।

शोध पर टिप्पणी करते हुए बेंगलूरू में अपोलो स्पेक्ट्रा और मणिपाल हॉस्पिटल में मोटापा के लिये जाने माने सर्जन डॉ. एम जी भट्ट ने कहा, मोटापा से ग्रस्त अपने कई मरीजों में मैंने पाया है कि उनके बच्चे भी मोटापा से ग्रस्त हैं, जो इस बात का संकेत हैं कि यह पारिवारिक कारक होता है और अनुवांशिक रूप से विरासत में मिलता है।

एक्सिस अस्पताल में न्यूट्रनिस्ट एंड वेट लॉस कंसल्टेंट डॉ. सुप्रीत ग्रोवर ने कहा, मोटापा के लिये कई कारक जिम्मेदार हो सकते हैं और मेरा भी मानना है कि मोटापा हमारी अनुवांशिक विरासत और पारिवारिक कारक है।

ग्रोवर ने कहा कि अपने खान पान के तरीकों में बुद्धिमानीपूर्वक तब्दीली लाकर मोटापा नियंत्रित किया जा सकता है। मुंबई में सैफी हॉस्पिटल में कंसल्टेंट इंडोक्राइनोलॉजिस्ट, डायबिटोलॉजिस्ट एंड मेटाबोलिक फिजिशियन डॉ. अल्तमश शेख ने कहा, मां में ना केवल मोटापा बल्कि गर्भावस्था से पहले या उस दौरान मधुमेह की शिकायत भी बच्चों में टाइप 2 मधुमेह और मोटापा का खतरा बढ़ाती है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement