Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. अगर आप पीते हैं स्वाद वाली ई-सिगरेट, तो हो जाएं सावधान

अगर आप पीते हैं स्वाद वाली ई-सिगरेट, तो हो जाएं सावधान

एक नए अध्ययन में पता चला है कि इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट में स्वाद डालने से खास तौर से स्ट्राबेरी, उपकरणों का जहरीलेपन पर असर पड़ता है।

IANS
Updated on: September 20, 2016 21:42 IST
e-cigarette- India TV Hindi
e-cigarette

हेल्थ डेस्क: क्या आप स्वाद वाले ई-सिगरेट के आदी हैं? यदि ऐसा है तो फिर आप उनका इस्तेमाल करने से पहले सोचिएगा। एक नए अध्ययन में पता चला है कि इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट में स्वाद डालने से खास तौर से स्ट्राबेरी, उपकरणों का जहरीलेपन पर असर पड़ता है।

शोध में यह भी है कि बैटरी के वोल्टेज को बढ़ाने से उपकरण में जहरीलापन बढ़ जाता है।

अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित रोसवेल पार्क कैंसर संस्थान में सहायक प्रोफेसर मैकसेज गोनीवीज ने कहा, "इस अध्ययन से पता चलता है कि ई-सिगरेट की कई विशेषताओं में शामिल कई स्वाद से सांस में जहर जाने का खतरा रहता है। ऐसे में इन उत्पादों के इस्तेमाल में व्यापक अध्ययन जारी रहने तक सावधानी रखने की जरूरत है।"

यह अध्ययन पत्रिका 'जर्नल टोबैको कंट्रोल' में प्रकाशित हुआ है। इसमें शोधकर्ताओं ने कहा है कि कई वोल्टेज ई-सिगरेटों से एरोसाल में ब्रॉन्कियल कोशिकाएं बनती हैं। इन कोशिकाओं के व्यहारिकता और कार्य के साथ सूजन की वजहों का भी विश्लेषण किया गया है।

जिन छह तरह के ई-सिगरेट उपकरणों का मूल्यांकन किया गया, इनमें कई प्रकार के स्वाद वाले तरल पदार्थ भरे गए। इसमें तंबाकू, पिना कोलाडा, मेंथाल, कॉफी और स्ट्राबेरी जैसे स्वाद रहे। इन्हें कई बैटरी वोल्टेज पर उत्पादित किया गया।

इस अध्ययन के निष्कर्ष में पता चला कि ई-सिगरेट उपकरण की शक्ति और किसी स्वाद का लती होना खास तौर से ई-सिगरेट के एरोसाल के जहरीलेपन को बढ़ा देता है। स्ट्राबेरी स्वाद इनमें सबसे ज्यादा उपयोगकर्ताओं के लिए जहरीला होता है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement