हेल्थ डेस्क: आधुनिक जीवनशैली में कैंसर के रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। फेफड़े के बाद पेट का कैंसर, कैंसर से होने वाली मौत के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार है। यह कैंसर कोशिकाओं के फैलने से होता है। इसे 'गैस्ट्रिक कैंसर' के नाम से भी जाना जाता है।
अगर इसके शुरुआती लक्षणों को समय से पहचान लिया जाएं तो इस खतरनाक बीमारी से आप आसानी से बच सकते है। पेट के कैंसर के शुरुआती लक्षण बहुत ही नॉर्मल होते है। जिनके बारें में हम थोड़ा सा भी ध्यान नहीं देते है। जिसके कारण वह इतना बढ़ जाता है कि हमारे हाथ से बात निकल जाती है। इसलिए हम आपको बचाने जा रहे है पेट के कैंसर के शुरुआती लक्षण। जिन्हें आसानी से पहतान कर आप समय से इसका ट्रिटमेंट करा सकें।
पेट के कैंसर के लक्षण
- पीलिया की शिकायत हो
- बहुत ज्यादा थकान हो
- पेट में दर्द हो जो खाना खाने के बाद बढ़ जाए
- लगातार उल्टी और जी मिचलाने की शिकायत हो
- लगातार सीने में जलन बनी रहती हो
- भूख में कमी
- कभी-कभी अचानक वजन में कमी
- लगातार पेट फूला रहे
- जरा सा खाते ही पेट भर जाए
- मल में खून आए
पेट कैंसर के कारण
- पेट का कैंसर होने के लिए कोई बड़ी वजह नहीं होती है। यह ज्यादा नमक वाला भोजन करना।
- तंबाकू का अधिक सेवन
- अधिक एल्कोहॉल का सेवन
- किसी को परिवार में कैंसर हो चुका हो।
जरुरी नहीं कि यहीं हो पेट के कैंसर के लक्षण
हमने जो लक्षण बताएं है जरुरी नहीं है कि इन्हें जानकर आप सोचे कि आपको पेट का कैंसर है। बल्कि अगर आपको थोड़ा सा भी अंदेशा लगे तो तुरंत डॉक्टर के पास जाकर चेकअप कराएं। जिससे सच्चाई आपके सामने आ जाएगी। हो सकता है कि आप जिसे पेट का कैंसर समझ रहें वो कोई नॉर्मल बीमारी हो।
कैंसर के लिए काल है ये आहार, रोजाना सेवन करने से कोसों दूर रहेगा ये रोग
रिसर्च: फैटी लिवर से परेशान हैं तो जूस, कोल्ड ड्रिंक और फल को करें इग्नोर
डेस्क पर घंटों बैठकर करते हैं काम दर्द से बचने के लिए खुद को इस तरह दें मसाज