नई दिल्ली: सोनाली बेंद्रे ने 'वर्ल्ड कैंसर डे' पर अपने अनुभव को बताते हुए इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। सोनाली ने अपनी पोस्ट की शुरुआत कुछ इस तरीके से किया उन्होंने लिखा- कोई नहीं चाहता यह बीमारी उसके आसपास भी भटके और सिर्फ इतना ही नहीं हमें इससे इतना खौफ खाते हैं जिसकी वजह से इसके बारे में बात करना भी पसंद नहीं करते। इस बीमारी का पहला शब्द 'सी' सुनकर ही आप एक पल के लिए हैरान परेशान हो जाते हैं। लेकिन आपको बता दूं कि अगर इस बीमारी को लेकर लोग जितना जागरुक होंगे इससे लड़ने में उतनी ही सहायता मिलेगी।
सोनाली आगे कहती हैं कि जब मुझे इस बीमारी से सामना हुआ तो मैं इससे भाग या छिप नहीं सकती थी बल्कि मुझे इसका कैसे भी करके सामना करना था। और यह तभी हो पाया क्योंकि इस बीमारी को लेकर मुझे पहले से भी थोड़ी बहुत जानकारी थी। इसलिए आज के दिन आप सभी से आग्रह करती हूं कि इस बीमारी के बारे में पढ़े, इसके बारे में जानकारी इकट्ठा करें। जितना हो सके आसपास के लोगों में इसको लेकर जागरुकता फैलाएं।
सोनाली ने यह भी कहा कि इस बीमारी लेकर रोने या सर पकड़कर बैठने से कुछ नहीं होगा बल्कि ऐसे वक्त में बस एक चीज काम आती है वह है बीमारी को आपको कितनी जानकारी है? इस बीमारी से आप एक शर्त पर जंग जीत सकते हैं वह है आप खुद की कितनी मदद करते हैं। इस पूरी प्रक्रिया में आपका दृढ़ विश्वास ही आपको जिताएगा। हमेशा आपको यह सोचना है कि 'कल आज से बेहतर बनाना है'। क्योंकि यह एक ऐसी लड़ाई है जब आपको हर एक दिन, हर पल आपको सकारात्मक सोच के साथ काम करना है और बेहतर बनाना है।
बता दें कि सोनाली बेंद्रे को हाई-ग्रेड कैंसर हुआ था। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने फैंस को दी थी। जब से लोगों को सोनाली के हाई-ग्रेड मेटास्टेसिस कैंसर के बारे में जानकारी हुई है, तब से लोगों के बीच यह जानने की उत्सुकता बढ़ गई है कि आखिर हाई-ग्रेड मेटास्टेसिस कैंसर होता क्या है?
आसान शब्दों में आपको बताएं तो मेटास्टेसिस कैंसर का वह स्टेज है, जिसमें शरीर के जिस हिस्से में कैंसर हुआ है, वहां से कैंसर के सेल्स टूटकर खून या पस के जरिए शरीर के अन्य अंगों तक फैल जाये तो उसे कैंसर का मेटास्टेसिस या हाई स्टेज कैंसर कहा जाता है।
सोनाली कैंसर का इलाज करवाने न्यूयार्क गईं थी और फिलहाल सोनाली रिकवरी करके भारत वापसी कर चुकी हैं। इतना ही नहीं ये एक्ट्रेस की जिंदादिली है कि वो काम पर भी वापसी कर चुकी हैं। सोनाली को एक बार फिर से पर्दे पर देखना उनके फैंस के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है।
ये भी पढ़ें:
गोवा बीच पर अब आपको कचरे के बदले मिलेगी बीयर
बच्चों को देखना चाहते हैं फिट और हिट तो पड़ोसी बच्चों के साथ खेलने दें