हेल्थ डेस्क: बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा सोनाली बेंद्रे को कैंसर हो गया है। इस बारें में खुद उन्होंने ट्विटर के माध्यम से खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि इसका इलाज न्यूयार्क में चल रहा है। आपको बता दें कि सोनाली बेंद्रे पिछले कई सालों से लाइमलाइट से दूर हैं। उन्हें ''सरफरोश'', ''हम साथ-साथ हैं'' और ''लज्जा'' जैसी चर्चित फिल्मों में यादगार अभिनय के लिए जाना जाता है।
सोनाली बेंद्रे ने हाल ही में रिएलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज' के जज के तौर पर नजर आने वाली थीं, लेकिन उन्हें हाल ही में एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने रिप्लेस किया है।
सोनाली बेंद्रे ने ट्विटर पर अपना दर्द बयां करते हुए लिखा कि कई बार जिंदगी आपको ऐसे मोड़ पर ले आती है जिसके बारे में आपने सोचा नहीं होता है। मुझे हाईग्रेड कैंसर डायग्नोज हुआ है जिसके बारे में कोई ख्याल तक नहीं था। मेरे दोस्त और परिवार के लोग साथ हैं और मुझे सहारा दे रहे हैं। इस गंभीर बीमारी के इलाज के लिए मैं न्यूयॉर्क में हूं। मैं इस लड़ाई के लिए तैयार हूं।
ये घटना बॉलीवुड जगत के लिए भी बड़ा धक्का है, क्योंकि अभिनेता इरफान खान पहले से ट्यूमर की परेशानी से जूझ रहे हैं। उन्हें न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी का सामना करना पड़ रहा है।
कैंसर एक ऐसी बीमारी है। जिससे कोई भी अछूता नहीं हो पा रहा है। आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि कैंसर के कारण कई लाख लोग हर साल कैंसर के कारण अपनी जान गवां देते है।
जानिए क्या है हाई ग्रेड कैंसर
हाई ग्रेड कैंसर में इसके सेल्स तेजी से शरीर में फैलते है। जो कि लो ग्रेड कैंसर सेल्स से कई गुना तेजी से बढ़ते है। जब शरीर में सफेद और लाल रक्त कशिकाओं की संतुलन बिगड़ने और सेल्स का बनना नियंत्रण हो जाता है। तब कैंसर होता है।
हमारी खराब लाइफस्टाइल और खानपान के कारण हम इस घातक बीमारी की चपेट में आ जाते है। अगर कैंसर के लक्षण समय रहते दिखने लगे तो जरूरी उपाय करके इससे बचा जा सकता है।
कैंसर के टाइप
कैंसर कई तरह के होते है।
- ब्रेस्ट कैंसर
- प्रोस्टेट कैंसर
- लंग्स कैंसर
- ब्लड कैंसर
- मुख का कैंसर
- गले का कैंसर
- कान कै कैंसर
- गर्भाशय का कैंसर
- सर्वाइकल कैंसर
- अमाशय कैंसर
- ब्रेन कैंसर
ऐसे ही और कई कैंसर होते है।
मुख्य लक्षण
- पेशाब और शौच के समय खून आना।
- खून की कमी से एनीमिया होना।
- खांसी के दौरान खून आना।
- गले के कैंसर में कुछ भी निगलने में समस्या।
- गले में किसी भी प्रकार की गांठ
- शरीर में नीले दाग पड़ना।
- लंबे समय तक घाव का सही न होना।
- रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जानाष जिसके कारण हमेशा बुखार बना रहना।
- हर तरह के कैंसर के अलग-अलग लक्षण होते है, लेकिन कुछ कॉमन होते है।