Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. शराब की लत से पाना है निजात, तो छोड़े स्मोकिंग करना

शराब की लत से पाना है निजात, तो छोड़े स्मोकिंग करना

एक शोध में पता चला है कि धूम्रपान छोड़ने वालों या छोड़ने की कोशिश करने वालों को एक अतिरिक्त 'बोनस' मिलता है। वह है, शराब कम पीना। यह नतीजा एक शोध से सामने आया है।

IANS
Updated on: July 22, 2016 23:56 IST
smoke- India TV Hindi
smoke

लंदन: एक शोध में पता चला है कि धूम्रपान छोड़ने वालों या छोड़ने की कोशिश करने वालों को एक अतिरिक्त 'बोनस' मिलता है। वह है, शराब कम पीना। यह नतीजा एक शोध से सामने आया है।

इसमें कहा गया है कि धूम्रपान छोड़ने की कोशिश करने वाले धूम्रपान करने वाले लोगों की तुलना में कम शराब पीते हैं। इंग्लैंड में हुए इस शोध में पाया गया कि जिन लोगों ने एक हफ्ते पहले धूम्रपान छोड़ने की कोशिश की, उनके बारे में पाया गया कि वे नियमित तौर पर धूम्रपान करने वालों की तुलना में कम शराब पीते हैं।

शोध का नेतृत्व करने वाले यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के जेमी ब्राउन ने बताया कि शोध में प्राप्त जानकारी सामान्य धारणा से अलग है। यह माना जाता है कि धूम्रपान छोड़ने के बाद लोग 'नशे की भरपाई के लिए' ज्यादा शराब पीते हैं, लेकिन शोध में इससे बिल्कुल अलग बात सामने आई है। उन्होंने कहा कि कम पीने की एक वजह ऐसे लोगों को मिलने वाली यह सलाह भी हो सकती है कि ऐसा नहीं करने से समस्या फिर से पहली जैसी स्थिति में आ सकती है।

यह शोध मार्च 2014 से सितंबर 2015 के बीच किया गया था। 31,878 लोगों पर किए गए इस शोध में 6,287 लोगों को धूम्रपान का आदी पाया गया था। इनमें से 144 लोगों ने शोध शुरू होने के एक सप्ताह पहले धूम्रपान छोड़ने की कोशिश शुरू की थी।

अनुमान के आधार पर शोध में बताया गया है कि हो सकता है कि धूम्रपान छोड़ने के फैसले के बाद लोग कम शराब इसलिए लेते हों ताकी समस्या (धूम्रपान) फिर से सिर न उठा ले। ऐसा भी हो सकता है कि जो लोग शराब पीना कम कर रहे हों, वे धूम्रपान छोड़ना चाह रहे हों।

ब्राउन ने बीएमसी पब्लिक हेल्थ जरनल में प्रकाशित अपने लेख में लिखा कि धूम्रपान छोड़ने और कम शराब पीने के बीच के संबंध का कारण जानने के लिए और शोध करने की जरूरत है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement