नई दिल्ली: हर साल की तरह इस साल भी दिवाली के बाद एयर पोल्यूशन बढ जाती है। ठंड आते ही हवाओं में स्मोग बढ़ जाती है ये हमारे शरीर से लेकर बाल, स्किन, आंख आदि सभी लिए काफी खतरनाक होती है। एयर पोल्यूशन की वजह से बाल ड्राई होने लगते हैं साथ ही स्कैल्प ड्राई होते है और इससे कई तरह की समस्या उत्पन्न होती है जैसे- बाल झड़ना, माथे में फुंसी, एक्ने की समस्या। लेकिन सिर्फ इतना ही नहीं बाल, स्किन के साथ-साथ यह वायु प्रदूषण आपकी आंखें भी खराब कर देती है।
वायु प्रदूषण से आंखों में होने वाले जलन, खुजली से आखें लाल हो जाती है और फिर आंखों से पानी निकलने लगता है। इस वायु प्रदूषण के कारण ही कई बार ऐसा होते हैं कि सुबह के वक्त आपकी आंखों में सूजन हो जाती है और फिर ये धीरे-धीरे बढ़कर भयंकर रूप ले लेती है। आप अस्पताल में जाए तो आपने देखा होगा कि दिवाली के बाद से ही ऐसे मरीज की संख्या बढ़ी है जिनके आंखों में खुजली, लाल होना, आंखों में जलन जैसे कई बीमारी में बढ़ोतरी हुई है।