Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. शिल्पा और शमिता शेट्टी खुद को यूं रखती हैं फिट, सामने आया वर्कआउट वीडियो

शिल्पा और शमिता शेट्टी खुद को यूं रखती हैं फिट, सामने आया वर्कआउट वीडियो

शमिता शेट्टी ने इंस्टाग्राम में वर्कआउट वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह अपनी बहन शिल्पा शेट्टी के साथ एक्सरसाइज करती हुई नजर आ रही हैं।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : October 09, 2019 10:16 IST
shamita shetty and shilpa shetty
Image Source : INSTRAGRAM shamita shetty and shilpa shetty

शिल्पा शेट्टी फिल्म इंडस्ट्री की उन अभिनेत्रियों में से एक है जो हमेशा अपने लुक्स और फिटनेस के कारण चर्चा में बनी रहती हैं। वह सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं। शिल्पा योग, वर्कआउट  से लेकर अपना डेली रूटीन तक अपने फैंस के साथ शेयर करती है। वह ज्यादातर वीडियो में अपने बेटे वियान के साथ या तो अपनी बहन शमिता के साथ नजर आती है। योग, वर्कआउट ही उनकी इस खूबसूरती और स्लिम फिगर का राज़ है। वहीं दूसरी ओर शिल्पा और शमिता एक साथ वर्कआउट करती हुई नजर आईं।

हाल ही में शमिता शेट्टी ने वर्कआउट वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह अपनी बहन शिल्पा शेट्टी के साथ शानदार तरीके से वर्कआउट करती हुई नजर आ रही है। वीडियो में दोनों बहने बहुत ही प्यारी लग रही है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए शमिता ने लिखा- ''धन्यवाद जीजू ये वीडियो बनाने के लिए और हमारे ट्रेनर को हमें हमेशा प्रेरित करने के लिए। ''

इस वीडियो में शमिता और शिल्पा की काफी अच्छी बॉंडिग नजर आ रही हैं। दोनों एक साथ परफैेक्ट तरीके से वर्कआउट के कई स्टेप करती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो को उनके फैंस ने बहुत पंसद किया और उन्हें काफी प्यारे-प्यारे कमेंट भी मिले।   

पटना में जलभराव के बाद डेंगू के प्रकोप, ऐसे करें खुद का बचाव

वहीं शिल्पा शेट्टी हर फेस्टिवल को बहुत ही धूमधाम से मनाती हैं। उन्होंने दशहरा भी अपने पति राजकुंद्रा और बेटे वियान के साथ मनाया। जिसका एक वीडियों उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

आंखों में सूखेपन की बीमारी का पता लगाएगी 'नॉन इनवेसिव इमेजिंग तकनीक’

शिल्पा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह रियलिटी शो 'सुपर डांसर 3' में बतौर जज नजर आ चुकी है। वहीं अब 13 सालों बाद एक बार फिर वह बॉलीवुड में कमबैक करने वाली हैं। माना जा रहा है कि वह 'निकम्मा' फिल्म में नजर आएगी। 

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement