नई दिल्ली: क्या आपका भी स्वास्थ्य खराब रहता है? आपको कौन सी बीमारी होने की संभावना ज़्यादा है? यह पूर्ण रूप से इस बात पर निर्भर करता है कि आपका जन्म साल के किस महीने में हुआ है। जी हां इस बात का दावा स्पेन के वैज्ञानिको ने खुद किया है। उन्होनें बताया कि साल के किस महीने में जन्म लेने से कौन-कौन सी बीमारियां होती हैं।
दरअसल इन वैज्ञानिकों द्वारा करीब 30 हज़ार लोगों पर एक अध्ययन किया गया था जिसके मुताबिक एसी 27 बीमारियों की पहचान की गई थी, जिनका सीधा संबंध आपके जन्म से है। इन 27 बीमारियों का सीधा असर महिलाओं और पुरुषों दोनों पर ही होता है। वैज्ञानिकों के आधार पर सितंबर में पैदा होने वाले लोग सबसे ज़्यादा बीमार रहते हैं और साथ ही इन्हे गंभीर बीमारी का खतरा भी हमेशा ही बना रहता है।
इन वैज्ञानिकों का यह भी कहना है कि सितंबर के इस महीने में पैदा होने वाले पुरुषों को सबसे अधिक थॉइराइड की समस्या का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं उन्हें यह बीमारी जनवरी में जन्में लोगों से करीब 3 गुना ज़्यादा होती है। एक तरफ जहां जून में पैदा होने वाले पुरुषों में 34% डिप्रेशन व 22% तक कमर के दर्द का खतरा कम होता है तो वहीं इस महीने में जन्म लेने वाली महिलाओं को 33% माइग्रेन और 35% तक मेनोपॉस की बीमारी का खतरा कम होता है।
इसी तरह जो महिलाएं जुलाई में पैदा होती हैं उन्हें ब्लड प्रेशर का खतरा 27% अधिक होता है साथ ही वह 40% तक अधिक असंयमी रहती हैं। यह दावा करने वाली यूनिवर्सिटी ऑफ एलिकैंटे के खोजकर्ता प्रोफेसर में से एक जोस एंटोनियो क्वेसडा का कहना है कि "अध्ययन में हमें कईं एसे तथ्य मिले हैं, जिन से यह साबित हो जाता है कि जन्म के महीनों और बीमारियों का सीधा संबंध है। जैसे बच्चेदानी में शिशु पर शुरुआती एक महीने की जिंदगी को यूवी किरणें, विटामिन-डी, वायरस, एलर्जी जैसी अन्य चीज़े प्रभावित करतीं हैं।
ये भी पढ़ें:
- भूलकर भी खाली पेट न करें इन चीजों का सेवन, हो सकता है खतरनाक
- 1 घरेलू उपाय और सिर्फ 2 दिन में पाएं पुराने से पुराने घाव से निजात
- कुछ ही दिनों में पाना है डायबिटीज से निजात, तो करें इसका सेवन
अगली स्लाइड में पढ़े, किस महीने में जन्में लोगों को कौन सी बीमारियां ज़्यादा होती हैं