हेल्थ डेस्क: आज के समय में लोगों के बीच सेल्फी का क्रेज सिर चढ़ कर बोल रहा है। कई लोगों कि ऐसी ऐगत पड़ जाती है कि वह दिनभर में एक सेल्फी न ले तो उन्हें उलझन या फिर कोई चीज छूट जाने का डर दिनभर सताता है। लेकिन आप जानते है कि सेल्फी हमारी हेल्थ के लिए कितनी खतरनाक है। यह हमें शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से नुकसान पंहुचाती है।
ये भी पढ़े-
- करें ये 7 योगासन और पाएं पेट की चर्बी सहित कई बीमारियों से छुटकारा
- पेट में हो रहे इंफेक्शन से है परेशान, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय
- जानिए, आखिर शादी के बाद क्यों बढ़ जाता हैं वजन
एक शोध में ये बात सामने आई कि सेल्फी लेने में एक प्रकार की ब्लू लाइट निकलती है। जो कि आपके चेहरे के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। डॉक्टरों के अनुसार 'सेल्फी' लेने से स्किन तो खराब होती ही है साथ ही यह झुर्रियों का कारण भी बन सकती हैं।
कुछ लोगों में सेल्फी का नशा सा होता है वे कई बार सेल्फी लेते हैं। स्मार्टफोन से निकलने वाली लाइट और रेडिएशन चेहरे को नुकासान पहुंचाती है। डरमोलोजिस्ट ने चेताया है इससे झुर्रियां तेजी से बढ़ती हैं।
लिनिया स्किन क्लिनिक के मडिकल डायरेक्टर सिमोन जोकी ने कहा ज्यादा सेल्फी लेने वोलों को चिंता करनी चाहिए क्योंकि स्क्रीन से निकली ब्लू लाइट चेहरे के लिए खतरनाक है।
टेलीग्राफ के मुताबिक विशेषज्ञ महसूस करते हैं कि मोबाइल फोन से निकलने वाले इलेक्ट्रोमैनेटिक रेडीएशन से स्किन को नुकसान होता है। अमेरिका हेल्थ संस्थान के जीन ओबेगे ने कहा हमें इससे सुरक्षा के उपाय ढूंढने होंगे।