वैज्ञानिको ने यह पूरी रिसर्च पूरे 9 सालों में बनाई। इसके साथ ही इतने सालों में 8,790 प्रतिभागी किसी न किसी कारण मौंत हो गई। जबकि 1, 909 प्रतिभागियों की मौत दिल की बीमारी या आघात से हुई। इसके बाद वैज्ञानिक ने प्रतिभागियों को तैराकी करने का सुझाव दिया। जिससे कि मौत का खतरा 28 फीसदी कम हुआ। साइकलिंग करने वालो को मौत का खतरा 15 फीसदी कम हुआ।