लक्षण
- अचानक चेहरे पर चुभन, जलन और तेज दर्द होने लगता है। यह कुछ सेकंड या मिनट का होता है।
- यह दर्द कभी-कभी फेस-वॉश, मेकअप, खाना-पीना यहां तक की तेज हवा से भी दर्द होने लगता है।
- यह दर्द इतना असहनीय होता है कि रात-रातभर आप सो नहीं पाते है।
- यह खासकर उम्रदराज लोगो को होती है, इसके पीड़ित व्यक्ति को जहा दर्द हो रहा वो स्थान आराम से नजर आता है|
- इस समस्या का एक कारण ट्यूमर या मल्टिपल स्क्लेरोसिस भी हो सकता है।