Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. रेमो डिसूजा की पत्नी ने इतने किलो वजन किया कम, वायरल फोटो में पहचानना हुआ मुश्किल

रेमो डिसूजा की पत्नी ने इतने किलो वजन किया कम, वायरल फोटो में पहचानना हुआ मुश्किल

बॉलीवुड कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा की पत्नी लिजेल इन दिनों अपनी ट्रांसफॉर्मेशन वाली फोटो को लेकर खासा सुर्खियां बटोर रही है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : September 02, 2019 20:46 IST
रेमो डिसूजा- लिजेल...
रेमो डिसूजा- लिजेल डिसूजा

बॉलीवुड कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा की पत्नी लिजेल इन दिनों अपनी ट्रांसफॉर्मेशन वाली फोटो को लेकर खासा सुर्खियां बटोर रही है। दरअसल बात यह है कि लिजेल ने काफी किलो वजन कम करने के बाद अपनी खूबसूरत सी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। और यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लिजेल ने अपना इतना ज्यादा वजन कम कर लिया जिसकी वजह से उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं लिजेल ने अपनी वेट लॉस जर्नी को लेकर सोशल मीडिया पर कई सारे फोटो शेयर किया है।

लिजेल ने अपनी वेट लॉस जर्नी की पूरी कहानी अपनी सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है। साथ ही उन्होंने अपने ट्रेनर प्रवीन नायर को थैक्यू भरा मैसेज भी किया। लिजेल ने उसमें लिखा कि तुम्हारें बिना यह सफर कामयाब नहीं हो पाता लेकिन अभी बाकी का सफर बाकी है। साथ ही पति रेमो की तारीफ करते हुए लिजेल ने लिखा कि इस दौरान तुमने मेरे सारे नखरे और मूड स्विंग्स झेले हो इसके लिए बहुत बहुत शुक्रिया।

लिजेल ने अपने दोनों बेटों को भी इस सफर के लिए थैंक्यू कहा और लिखा कि तुमने हमेशा मुझे मोटिवेट किया और मुझसे प्यार किया जबकि तुम लोग कहते हो कि मैं 16 साल की लड़की की तरह बिहेव करती हूं और बच्ची बन जाती हूं। उन्होंने लिखा, 'मेरे दोस्त और सपोर्टरों ने मेरा बहुत साथ दिया। 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement