Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. घर पर ही डिहाइड्रेशन की समस्या दूर करने के लिए उपाय

घर पर ही डिहाइड्रेशन की समस्या दूर करने के लिए उपाय

डिहाइड्रेशन की समस्या किसी भी उम्र के लोगों को हो सकती है लेकिन छोटे बच्चे इसकी चपेट में बहुत जल्दी आ जाते हैं। शरीर में पानी की कमी होने से कई तरह की समस्याएं हो सकती।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : January 23, 2019 12:04 IST
dehydration
dehydration

लाइफस्टाइल डेस्क: डिहाइड्रेशन एक ऐसी समस्या है जो शरीर में पानी की कमी के कारण होती है। ऐसा तब होता है जब पानी कम पीने से और ज़्यादा पसीना निकलने से शरीर में पानी और नमक का संतुलन बिगड़ जाता है। इस कारण पानी पीने के बावजूद भी आपको फिर से प्यास लगना शुरु हो जाती है। डिहाइड्रेशन की समस्या किसी भी उम्र के लोगों को हो सकती है लेकिन छोटे बच्चे इसकी चपेट में बहुत जल्दी आ जाते हैं। शरीर में पानी की कमी होने से कई तरह की समस्याएं हो सकती। डिहाइड्रेशन होने पर बहुत प्यास लगती है और पानी पीने के बावजूद भी प्यास बुझ नहीं पाती है। इसके अलावा कब्ज़, ब्लड प्रेशर कम होना,बार-बार पेशाब आना, मांसपेशियों में कमज़ोरी आना, जीभ और होंठों का सूखना, सिर दर्द होना, सांसों का तेज़ होना जैसी कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं किस तरह आप घर पर ही डिहाइड्रेशन जैसी समस्या से निजात पा सकते हैं।

पानी पीने की मात्रा को बढ़ाएं

प्यास लगने पर पानी तो सभी पीते हैं। लेकिन डिहाइड्रेशन जैसी समस्या से बचने के लिए पानी की मात्रा को बढ़ाना बेहद ज़रुरी है। लेकिन एक ही बार में पानी पीने से इस समस्या से छुटकारा नहीं पाया जा सकता। इसके लिए आपको प्यास न लगने पर भी कुछ समय के बाद थोड़ी-थोड़ी मात्रा में पानी पीना होगा। ऐसा करने से आपके शरीर में पानी की कमी नहीं होगी।

yoghurt

yoghurt

दही का सेवन करें

डिहाइड्रेशन से बचने के लिए दही का सेवन काफी हद तक फायदेमंद साबित हो सकता है। इसका हर दिन सेवन आपको कई बीमारियों से भी दूर रखता है। इसके अलावा दही को उबले चावल में मिलाकर खाने से भी शरीर में पानी की कमी नहीं होती।

watery fruits

watery fruits

इन फलों का सेवन करें

शरीर में पानी की कमी को दूर करने के लिए ऐसे फलों का सेवन करें जिनमें पानी की मात्रा अधिक हो। डिहाइड्रेशन से बचने के लिए रोज़ाना तरबूज़, पपीता, संतरा, केला, खीरा, स्ट्रॉबेरी, अंगूर जैसे फलों को अपनी डाइट में शामिल करें। लेकिन इस बात पर भी ध्यान दें कि कटे हुए फलों का सेवन करने से बचें क्योंकि ऐसा करने से संक्रमण का खतरा भी बढ़ सकता है।

suger cane juice

suger cane juice

गन्ने का जूस पीएं

गन्ने का जूस पीने से शरीर में पानी की कमी को दूर किया जा सकता है। डिहाइड्रेशन होने पर शरीर में कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, पोटैशियम जैसे पोषक तत्वों की कमी हो जाती है। ऐसे में गन्ने के जूस का सेवन शरीर में इन पोषक तत्वों की कमी को होने से रोकता है।

ओआरएस का घोल पिएं

ओआरएस का घोल बड़ों के साथ-साथ बच्चों के लिए भी काफी फायदेमंद साबित होता है। यह आपकी बॉडी को डिहाइड्रेशन जैसी समस्या से बचाता है। घर में इसका घोल बनाने के लिए 4 कप पानी में ½ चम्मच नमक और 6 चम्मच चीनी को मिलाएं। इसके बाद इसे तब तक हिलाएं जब तक चीनी और नमक आपस में अच्छे से ना घुल जाएं। इस घोल को दिन में दो से तीन बार पीएं। ऐसा करने से आप डिहाइड्रेशन की समस्या से जल्द ही राहत पा सकते हैं।

बाकी खबरों के लिए यहें क्लिक करें-

अब डायबिटीज से निजात दिलाएंगा स्टेम सेल, पढ़ें पूरी स्टडी

थायरॉइड के लिए काल है ये आहार, रोजाना सेवन करने से मिला हमेशा के लिए रोग से छुटकारा

चैरिटी के लिए ब्राइडल लुक में रैंप वॉक करती नजर आईं अदिति राव हैदरी, तस्वारों से नहीं हटा पाएंगे नजर

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement