Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. पार्टनर से अक्सर होती है लड़ाई तो आप हो सकते हैं इस बीमारी का शिकार

पार्टनर से अक्सर होती है लड़ाई तो आप हो सकते हैं इस बीमारी का शिकार

आपने कई बार ऐसा सुना होगा कि जिस घर में अक्सर लड़ाई होती है उस घर के आदमी कभी स्वास्थ्य नहीं रहते हैं। अब ये बात एक रिसर्च में साबित हो गई है कि अक्सर आप अपने पार्टनर से लड़ाई करते हैं तो ये आपके दिमाग के साथ-साथ आपके हेल्थ के लिए भी खतरनाक है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : May 18, 2018 13:40 IST
conflict
conflict

हेल्थ डेस्क: आपने कई बार ऐसा सुना होगा कि जिस घर में अक्सर लड़ाई होती है उस घर के आदमी कभी स्वास्थ्य नहीं रहते हैं। अब ये बात एक रिसर्च में साबित हो गई है कि अक्सर आप अपने पार्टनर से लड़ाई करते हैं तो ये आपके दिमाग के साथ-साथ आपके हेल्थ के लिए भी खतरनाक है।

 

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पब्लिश एनल्स ऑफ बिहेवियरल मेडिसिन की एक रिसर्च रिपोर्ट में यह बात साबित हुई है कि अगर गठिया और डायबिटीज के पेशेंट्स अपने पार्टनर के साथ झगड़ते हैं या बार-बार गुस्सा करते हैं तो इससे उनकी ये प्रॉब्लम्स और बढ़ने लगती हैं।

ऐसे की गई रिसर्च

इस रिसर्च को करने के लिए गठिया के 145 बुजुर्ग पेशेंट्स और डायबिटीज के 129 बुजुर्ग पेशेंट्स के दो अलग-अलग ग्रुप बनाए गए। इसमें इन पेशेंट्स के लाइफ पार्टनर को भी शामिल किया गया। इसमें रिसर्चर्स ने यह पाया कि जो पेशेंट्स अपने लाइफ पार्टनर के साथ टेंशन में रहते थे या लड़ते-झगड़ते थे उनकी बीमारी काफी सीरियस होती जा रही थी। इस रिसर्च में यह साबित हुआ कि पार्टनर के साथ टेंशन और गुस्सा करना गठिया और डायबिटीज की प्रॉब्लम को बढ़ा सकता है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement