- सोते समय नाक से तेज आवाज आना।
- यह बीमारी आगे चलकर अनीमिया का रुप लेलेती है। अगर इसका इलाज नहीं कराया गया त सोते समय इस पीड़त व्यक्ति की सांसे भी रुक सकती है।
इलाज
इस समस्या से निजात दिलाने के लिए कई तरह की दवाएं उपलब्ध है। इसके साथ ही आप सर्जरी का भी सहायता ले सकते है।
सीप्टोप्लास्टी नामक एक सर्जिकल प्रक्रिया को कुटिल पट की मरम्मत और सांस लेने में सुधार करने के लिए आवश्यक हो सकता है।