Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. खुशखबरी! अब आसानी से ब्रेस्ट कैंसर से निजात दिलाएंगा ये प्रोटीन

खुशखबरी! अब आसानी से ब्रेस्ट कैंसर से निजात दिलाएंगा ये प्रोटीन

वैज्ञानिकों ने एक ऐसे प्रोटीन की पहचान की है जिसके तेजी से दूसरे अंगों तक फैलने वाले ब्रेस्टकैंसर से जुड़े होने के ठोस प्रमाण मिलते हैं। वैज्ञानिक इस प्रोटीन के जरिए भविष्य में इस घातक बीमारी के कारगर इलाज तलाश कर सकते हैं।

Reported by: Bhasha
Published : April 21, 2018 17:43 IST
Breast Cancer
Breast Cancer

हेल्थ डेस्क: वैज्ञानिकों ने एक ऐसे प्रोटीन की पहचान की है जिसके तेजी से दूसरे अंगों तक फैलने वाले ब्रेस्टकैंसर से जुड़े होने के ठोस प्रमाण मिलते हैं। वैज्ञानिक इस प्रोटीन के जरिए भविष्य में इस घातक बीमारी के कारगर इलाज तलाश कर सकते हैं।

अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास साउथवेस्टर्न मेडिकल सेंटर के असिस्टेंट प्रोफेसर वीबो ल्यू ने कहा कि जेडएमवाईएनडी 8 प्रोटीन के बढ़े हुए स्तर और ब्रेस्टकैंसर के मरीजों के जिंदा न बच पाने के बीच में संबंध है।

पूर्व में हुए अनुसंधानों में देखा गया कि ब्रेस्टकैंसर की कोशिकाएं ऑक्सीजन की कमी या हाइपोक्सिक वातावरण में ज्यादा आक्रामक हो जाती हैं।

हाइपोक्सिया इंड्यूसिबल फैक्टर (एचआईएफ) नामक प्रोटीन समूह हाइपोक्सिया के प्रति दी जाने वाली प्रतिक्रियाओं को नियंत्रित करता है और उन मार्गों में फेरबदल करता है जो कैंसर की कोशिकाओं के फैलने और विकसित होने के लिए जिम्मेदार होता है।

ल्यू ने कहा, “हमारा अनुसंधान दिखाता है कि जेडएमवाईएनडी 8 एक ऐसा नियंत्रक है जो ब्रेस्टकैंसर कोशिकाओं में एचआईएफ पर निर्भर सैकड़ों कैंसर कारकों को सक्रिय करता है। ”

यह अध्ययन ‘ क्लिनिकल इंवेस्टिगेशन’ पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement