हेल्थ डेस्क: पुरुषों में सबसे अधिक पाया जाने वाला ये एक सामान्य कैंसर है। ये दूसरे नंबर में आता है। पहला कैंसर जो पुरुषों में सबसे ज्यादा है। उसका नाम है मेलेनोमा स्किन कैंसर। इसके बाद दूसरे नंबर में प्रोस्टेट कैंसर आता है।
प्रोस्टेट कैंसर का करीब एक तिहार्इ 65 साल से अधिक उम्र के पुरुषों में पाया जाता है। प्रोस्टेट कैंसर को "साइलेंट किलर" के नाम से भी जाना जाता है। यह कैंसर पुरुषों की प्रोस्टेट ग्रंथि में होता है। वैसे ये 50 की उम्र के बाद होने की संभावना ज्यादा होती है।
जानिए क्या है प्रोस्टेट कैंसर
प्रोस्टेट एक ग्रंथि है जो वीर्य को बनाने में मदद करता है। वीर्य वह तरल है जिसमें शुक्राणु होते हैं। प्रोस्टेट उस नली से जुड़ी होती है जो मूत्राशय से मूत्र को शरीर से बाहर निकालता है। बस युवा आदमी का प्रोस्टेट लगभग एक अखरोच के बराबर होता है। उम्र बढ़ने के साथ-साथ धीरे-धीरे ये भी बढ़ने लगता है। जिसके कारण कैंसर जैसी समस्याओं होती है। जानिए लक्षण, कारण और कैसे करें खुद का बचाव।
लक्षण
- रात में पेशाब करने में दिक्कत होना
- रात के समय बार-बार पेशाब आता है। जो कि सामान्य अवस्था स ज्यादा हार जाना पड़े।
- ज्यादा देर पेसाब को रोका न सके। यानी कि अधिक तकलीफ हो।
- पेशाब रुक-रुक कर आता है, जिसे कमजोर या टूटती मूत्रधारा कहते हैं।
- पेशाब करते वक्त जलन होती है।
- पेशाब करते समय खून का आना।
- शरीर में लगातार दर्द बना रहना।
- कमर के निचले हिस्से या कूल्हे या जांघों के ऊपरी हिस्से में जकडाहट रहती है।
ये भी पढ़ें:
- दिखें ये लक्षण, तो समझ लें महिलाओं को है सर्वाइकल कैंसर, ऐसे करें रोकथाम
- अगर दिखें ये लक्षण, तो समझो आपको है फेफड़ों का कैंसर, ऐसे करें बचाव
- 30 की उम्र में दिखने लगते है ब्रेस्ट कैंसर के ये लक्षण, महिलाएं ऐसे करें खुद का बचाव
- ये लक्षण करते हैं गले के कैंसर का इशारा, रहे सतर्क
- मस्सों से केला सिर्फ एक दिन में दिलाएंगा निजात!
अगली स्लाइड में जानें प्रोस्टेट कैंसर होने का कारण और बचाव