हेल्थ डेस्क: सर्दियों का मौसम शुरु हो गया है। इसके साथ ही बीमारियां आपके घर के बाहर ही खड़ी है। आपकी जरा सी लापरवाही किसी भी बीमारी से आपको ग्रसित कर सकता है। इस मौसम में दूसरें मौसम से ज्यादा ख्याल रखना पड़ता है। सर्दियों में खांसी-जुकाम होना तो एक आम समस्या है, लेकिन आपको बता दें कि इस मौसम में हार्ट अटैक आने की संभावना 53 प्रतिशत ज्यादा होती है।
ठंड में हार्ट अटैक आने का कारण
ठंड के मौसम में हार्ट अटैक आने का कारण हमारे हार्ट के सेल्स सिकुड़ना होता है। सेल्स सिकुड़ने के कारण बलड और ऑक्सीजन की सप्लाई नियमित तरीके से नहीं हो पाती है। जिससे कि आपका ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है और यहीं हार्ट अटैक का कारण बनता है।
अगर आप भी इस समस्या से बचना चाहते है, तो इन बातों का ध्यान रखें। जिससे समय पर आप खुद का ख्याल रख पाएं।
शराब, स्मोकिंग को कहे न
इस मौसम में शराब, स्मोकिंग सहित कोई भी नशा वाली चीजों का सेवन न करें। इसका सेवन करने से आफकी बॉडी जकड़ सकती है। जो कि हार्ट अटैक का कारण बन सकती है।
घर का तापमान
इस मौसम में और मौसम में ज्यादा खुद का ख्याल रखने के साथ-साथ घर का भी ख्याल रखना पड़ता है। यानी कि घर का तापमान। इस मौसम में अपने घर को गर्म रखें। साथ ही ठंडी हवा आने पर उसको रोकने का कोई रास्ता निकाले।
खाना
इस मौसम में कोशिश करें कि गर्म खाना खाएं, क्योंकि ठंडे खाने में बैक्टीरिया पनपने का डर सबसे ज्यादा होता है। इसके साथ ही गर्म पानी पिएं। जिससे कि आपका शरीर गर्म रहें।
ये भी पढ़ें:
- भूलकर भी न करें इन चीजों का सेवन, जा सकती है आपकी जान
- जानिए क्या है सोराइसिस, लक्षण और ऐसे करें इससे बचाव
- सर्दियों में जरुर पीएं इस तरह का पानी, मिलेगे ये आश्चर्यजनक फायदे
- सिर्फ 5 मिनट में ऐसे पाएं दांतो के कीड़ों से हमेशा के लिए निजात
अगली स्लाइड में पढ़ें और बातों के बारें में