ये है लक्षण
ओवेरियन कैंसर के शुरुआती लक्षणों में से कुछ हैं
- पैल्विस या कमर
- शरीर के निचले हिस्से
- पेट और पीठ में दर्द
- अपच
- कम खाकर ही पेट भरा होने की फीलिंग
- बार बार मूत्र आना
- यौन क्रिया के दौरान दर्द
- मल त्याग की आदतों में बदलाव।
जब ये रोग बढ़ जाता है तब
- मितली
- वजन घटने
- सांस फूलने
- थकान
- भूख की कमी
ये इलाज संभव
आईएमए अध्यक्ष ने कहा, "इस हालत का इलाज शल्य चिकित्सा, कीमोथेरेपी अथवा दोनों एक साथ और कभी-कभी रेडियोथेरेपी से होता है। इनमें से किस तरह की चिकित्सा दी जानी चाहिए, इसका निर्धारण डिंबग्रंथि कैंसर की अवस्था और ग्रेड तथा रोगी की सामान्य सेहत पर निर्भर करता है। गर्भनिरोधक गोलियां महिलाओं में ओवेरियन कैंसर के खतरे को कम करने में मदद कर सकती हैं और गोलियां बंद करने के 30 साल बाद भी उनकी बीमारी से रक्षा कर सकती हैं।"
अगली स्लाइड में पढ़ें कैसे करें बचाव