Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. समुद्र में सिर्फ इतने मिनट स्विमिंग करने से हो सकता है खतरनाक इंफेक्शन: Study

समुद्र में सिर्फ इतने मिनट स्विमिंग करने से हो सकता है खतरनाक इंफेक्शन: Study

हाल में ही हुए एक शोध में यह बात सामने आईं कि समुद्र में नहाने से संक्रमण का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। पढ़ें पूरी स्टडी।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published on: June 24, 2019 7:00 IST
 Ocean Bacteria Colonize Your Skin After Just 10 Minutes of Swimming- India TV Hindi
Image Source : AP Ocean Bacteria Colonize Your Skin After Just 10 Minutes of Swimming

हेल्थ डेस्क: कई लोग ऐसे होते है जिन्हें समुद्र की लहरों से बात करना अच्छा लगता है। वह लहरों में स्विमिंग करते-करते न जाने कितना समय बिता देते हैं। अगर आप भी इसी लिस्ट में शामिल है तो इस खबर को जरुर पढ़ें। हाल में ही हुए एक शोध में यह बात सामने आईं कि समुद्र में नहाने से संक्रमण का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।

समुद्र में तैरने से त्वचा माइक्रोबायोम में बदल जाती है, जिससे कान और त्वचा पर संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। शोधकर्ताओं ने यह निष्कर्ष निकाला है। अमेरिकन सोसाइटी फॉर माइक्रोबायोलॉजी के वार्षिक सम्मेलन 'एएसएम माइक्रोब-2019' में प्रस्तुत शोध निष्कर्ष में शोधकर्ताओं ने बताया कि माइक्रोबायोम में बदलाव संक्रमण के प्रति अतिसंवेदनशील हो सकते हैं।

कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में पीएचडी छात्रा मारिसा चैटमैन नील्सन ने कहा, "हमारे डेटा ने पहली बार प्रदर्शित किया कि समुद्र के पानी के संपर्क में मानव त्वचा की विविधता और संरचना में बदलाव हो सकता है, जो प्रतिरक्षा प्रणाली के कार्य, स्थानीयकृत और प्रणालीगत रोगों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।"

शोधकर्ताओं ने यह भी पाया कि समुद्र के पानी के संपर्क में आने से गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल व श्वसन संबंधी बीमारी, कान में संक्रमण और त्वचा में संक्रमण हो सकता है।

अध्ययन के लिए नौ व्यक्तियों की जांच की गई, जिन्हें 12 घंटों तक स्नान नहीं करने दिया गया।  उन्हें सिर्फ 10 मिनट ही स्विमिंग करने दी गई।  इसके अलावा उन्हें सनस्क्रीन के उपयोग की मनाही की गई। साथ ही इस बात का ध्यान रखा गया कि उन्होंने पिछले छह महीनों के दौरान कोई एंटीबायोटिक दवाओं का सेवन न किया हो।

ये भी पढ़ें-

शोध में हुआ खुलासा, ज्यादा छुट्टियां लेने से ये बीमारियां रहेंगी कोसों दूर

रोजाना चबाएं नीम के 4 पत्‍ते और फिर दांत से लेकर पेट तक की बीमारी से पाएं छुटकारा

रोजाना इलायची खाने के हैं अनेक फायदे, वजन कम करने के साथ-साथ स्किन साफ रखने में भी है मददगार

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement