Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. मोटे बच्चों को सबसे ज्यादा अस्थमा का खतरा: स्टडी

मोटे बच्चों को सबसे ज्यादा अस्थमा का खतरा: स्टडी

 शोध के निष्कर्ष के अनुसार, अस्थमा का इलाज कराने वाले बच्चों में मोटे बच्चों की संख्या औसत भार वाले बच्चों की तुलना में अधिक है और 23 से 27 फीसदी अस्थमा के नए मामले मोटापे के कारण ही पाए गए।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published on: November 27, 2018 10:26 IST
मोटे बच्चों को सबसे ज्यादा अस्थमा का खतरा: स्टडी- India TV Hindi
Image Source : PIXABY मोटे बच्चों को सबसे ज्यादा अस्थमा का खतरा: स्टडी

हेल्थ डेस्क: एक नए शोध में खुलासा हुआ है कि मोटापे से बच्चों में दमा (अस्थमा) का खतरा बढ़ जाता है। शोध के निष्कर्ष के अनुसार, अस्थमा का इलाज कराने वाले बच्चों में मोटे बच्चों की संख्या औसत भार वाले बच्चों की तुलना में अधिक है और 23 से 27 फीसदी अस्थमा के नए मामले मोटापे के कारण ही पाए गए।

ओर्लेडो स्थित नेमर्स चिल्ड्रंस हॉस्पिटल में सह शोधकर्ता टेरी फिंकेल ने कहा, "पीडियाट्रिक अस्थमा बचपन की सबसे ज्यादा प्रचलित बीमारियों में से है और यह मरीज, परिवार और स्वास्थ्य तंत्र को बुरी तरह प्रभावित करती है।"

फिंकेल ने कहा, "अस्थमा के मामले कम करने के लिए कुछ रोकने योग्य जोखिम कारक हैं, लेकिन हमारे आंकड़े बताते हैं कि बच्चों में मोटापे को शुरुआत में रोकने से अस्थमा में महत्वपूर्ण कमी आएगी।"

शोध रिपोर्ट पत्रिका 'पीडियाट्रिक्स' में प्रकाशित हुई है। शोध दल ने पांच लाख बच्चों की मेडिकल रिपोर्ट का अध्ययन किया है।

(इनपुट आईएएनएस)

रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा पर लगा डिजाइन चोरी करने का आरोप, बयान जारी कर मांगी माफी

डिजाइनर मनीष अरोड़ा ने किया खुलासा, लगातार 50 दिनों तक 20 लोगों ने काम करके बनाई रणवीर सिंह की ये अजीबो गरीब ड्रेस

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement