नई दिल्ली: मोनसून का मौसम हो और बारिश में भीगने की बात ना हो तो यह थोड़ा मुश्किल है, ऐसे में इस मौसम में आप आए दिन ना चाहते हुए भी भीग ही जाते हैं। अगर आप किसी ज़रुरी काम से बाहर जा रहें हैं और भीग गए हैं तो जो चीज़ आपको सबसे अधिक परेशान कर सकती है वह है आपके गीले मोजे। गीले मोजों को जल्द से जल्द उतारने के लिए आप व्याकुल हो जाते हैं। लेकिन अब इसे पहनने के फायदे जानकर आप इन मोजों को उतारने के बारे में एक बार जरूर सोचेंगे। जी हां आज हम आपको गीले मोजों के बारे में एसे ही कुछ अनोखे फायदे बताएंगे जिन्हे जान कर आप भी दंग रह जाएंगे। (मानसून में फंगल इंफैक्शन कर सकता है आपको परेशान, ऐसे करें बचाव)
सर्दी जुकाम या फिर बुखार, अब ऐसी हर समस्या का समाधान आप केवल अपने गीले मोजे पहन कर सोने से आसानी से निकाल पाएंगे। आइए जाने इसके कुछ बेहतरीन फायदे:-
सर्दी जुकाम
इस मौसम में सर्दी जुकाम जैसी बीमारिया लोगों में अक्सर देखने को मिलती है, ऐसे में यदि आप दूध में एक चम्मच शहद और प्याज का रस मिलाए और फिर अपने मोजों को थोड़ी देर के लिए इसमें भिगाकर रख दें और फिर इन मोजों को निचोड़ कर पहन लें तो यह जल्द से जल्द आपके जुकाम को ठीक कर देगा।
अगले स्लाइड में जानें इसके कुछ और फायदे.......