हेल्थ डेस्क: आज के समय में हर दूसरा व्यक्ति किसी न किसी बीमारी से परेशान है। इसका मुख्य कारण खराब लाइफस्टाइल और अनियमित खानपान होता है। ऐसे ही हर चौथे व्यक्ति को किसी न किसी कारण हार्ट संबंधी समस्या हो जाती है। जिसका मुख्य कारण लाइफस्टाइल को ही दिया जाता है, लेकिन एक शोध में ये बात समने आई कि ब्लड ग्रप भी हार्ट अटैक आने का मुख्य कारण बन सकता है।
ये भी पढ़े
- क्या आप जानते है महिलाओं के बारें में ये दिलचस्प बातें
- अब ब्लड ग्रुप से पता चल जाएगा सामने वाला का स्वभाव, जानिए कैसे
- ...तो इस कारण पेट के अलग-अलग हिस्सों में होता है दर्द, न करें नजरअंदाज
एक शोध के मुताबिक नॉन-ओ ब्लड ग्रुप वाले लोगों में दिल का दौरा पड़ने की संभावना सबसे ज़्यादा होती है। इसका कारण शोधकर्ता मानते है कि ऐसा शायद इसलिए है क्योंकि ब्लड ग्रुप ए, बी और एबी में खून जमाने वाले प्रोटीन का स्तर ज़्यादा होता है।
शोधकर्ता का इस बारें में कहना है कि इन नतीजों से ये समझने में मदद मिलेगी कि किस पर दिल के दौरे का ख़तरा अधिक है। यूरोपियन सोसाइटी ऑफ़ कार्डियोलॉजी कांग्रेस में पेश की गई इस रिपोर्ट में क़रीब 13 लाख लोगों पर अध्ययन किया गया है।
इससे पहले हुई रिसर्च में पता चला था कि दुर्लभ ब्लड ग्रुप एबी वाले लोगों पर दिल के दौरे का सबसे ज़्यादा ख़तरा रहता है। असल में ब्रिटेन में ओ ब्लड ग्रुप सबसे आम है। ऐसे लोगों की संख्या 48 प्रतिशत है।
नीदरलैंड्स के यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर ग्रोनिनजेन की शोधकर्ता टेस्सा कोले ने बताया कि हर ब्लड ग्रुप से जुड़े ख़तरों पर अध्ययन होना चाहिए। उन्होंने कहा, "आने वाले समय में, दिल के दौरे से बचने के लिए की जाने वाली जांच में ब्लड ग्रुप की जानकारी को भी शामिल किया जाना चाहिए।"