Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. सावधान! प्रेग्नेंसी के समय शैंपू इस्तेमाल करना हो सकता है खतरनाक, जानिए कैसे

सावधान! प्रेग्नेंसी के समय शैंपू इस्तेमाल करना हो सकता है खतरनाक, जानिए कैसे

प्रेग्नेंसी के समय महिलाओं के खानपान के साथ-साथ उनके रहन-सहन का बी पूरा ख्याल रखा जाता है कि होने वाले बेबी के साथ मां को कोई समस्या न हो। लेकिन आप जानते है कि प्रेग्नेंसी के समय शैंपू का इस्तेमाल करना आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है..

India TV Lifestyle Desk
Updated : June 21, 2016 21:06 IST
pregnancy
pregnancy

हेल्थ डेस्क: प्रेग्नेंसी के समय महिलाओं की हेल्थ का अधिक ध्यान रखा जाता है। जिसके कारण उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो। लेकिन हमसे जाने-अनजाने कई ऐसी गलतियां हो जाती है। जो कि हमारे लिए नुकसानदेय साबित होती हैं।

ये भी पढ़े-

प्रेग्नेंसी  के समय महिलाओं के खानपान के साथ-साथ उनके रहन-सहन का बी पूरा ख्याल रखा जाता है कि होने वाले बेबी के साथ मां को कोई समस्या न हो। लेकिन आप जानते है कि प्रेग्नेंसी के समय शैंपू का इस्तेमाल करना आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है। क्योंकि शैंपू में खई ऐसे खतरनाक केमिकल पाएं जाते है।

चीन की पेकिंग यूनिवर्सिटी में 300 अधिक महिलाओं पर किए गए शोध में यह बात सामने आई। जिनमें से 172 महिलाएं स्वस्थ प्रेग्नेंट जबकि 132 महिलाएं गर्भपात का शि‍कार थीं। इन महिलाओं के यूरिन टेस्ट करने पर यह पाया गया कि जो महिलाएं गर्भपात का शिकार थीं, उनमें फैथलेट्स केमि‍कल की मात्रा अत्यधिक थी, जो कि इसका कारण बनी।

इस शोध के आधार पर प्रेग्नेंसी के दौरान शैंपू का अधिक उपयोग करने पर गर्भपात का कारण बन सकता है। इससे बचने के लिए गर्भवती महिलाओं को सतर्कता रखना बेहद आवश्यक है। इसलिए शैंपू इस्तेमाल करने से बजाय नेचुरल तरीकों का इस्तामल करें।

इसके साथ ही प्रेग्नेंसी के समय रोजाना बालों को धोने से बचना चाहिए, क्योंकि इस समय अधिक बाल धोने से गर्भाशय में संकुचन हो सकता है, जो महिलाओं और गर्भस्थ शिशु के लिए हानिकारक हो सकता है।

इस शोध के अनुसार प्रेग्नेंसी के समय गर्भपात का ही खतरा नहीं होता बल्कि यह लिवर संबंधी समस्याओं को जन्म देने के साथ ही, सीने में दर्द और सांस संबंधी तकलीफ भी दे सकता है। यह कैंसर जैसी गंभीर समस्याओं को भी जन्म दे सकता है, जो आपके लिए खतरनाक है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement