निपाह वायरस से ऐसे करें बचाव
- कोई भी फल या खाना खाने से पहले इस बात को सुनिश्चित कर लें कि जो आप खा रहे है। जिसमें चमगादड़ या फिर उसके मल से दूषित न हुआ हो।
- पाम के पेड़ के पास खुले कंटेनर से बनी टोडी शराब पीने से बचें।
- बीमारी व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें, क्योंकि ये रोग छूने से फैलता है।
- शौचालय में इस्तेमाल होने वाली बाल्टी, पग के की सफाई के साथ-साथ घर की सफाई का ध्यान रखें।
- मृत व्यक्ति को गले लगाने से बचें और उसके अंतिम संस्कार से पहले शरीर को स्नान करते समय सावधानी बरतें।"